If these 3 Indian players showed their strength in the Ranji Trophy final, then they will give you tickets for T20 World Cup 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 1 जून से होने वाला है और टीम इंडिया (Team India) इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलगी। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन आईपीएल और हालिया मैचों के आधार पर किया जाएगा।

साथ ही रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के फाइनल में चमकने वाले खिलाड़ियों को भी टीम में मौका दिया जा सकता है। आइए एक-एक करके उन 3 टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो रणजी ट्रॉफी 2024 फाइनल में अपना दम दिखाकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का टिकट पा सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है T20 World Cup 2024 का टिकट

If these 3 Indian players showed their strength in the Ranji Trophy final, then they will give you tickets for T20 World Cup 2024

उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल 10 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई और विदर्भ आमने सामने हैं। खबर लिखे जाने तक मैच के हाल ही बात करें तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती 30 ओवरों में ही 100 से ऊपर का स्कोर खड़ा कर दिया है। हालांकि इस बीच मुंबई के 4 बल्लेबाज आउट हो गए हैं।

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर इस समय मुंबई की ओर से खेल रहे हैं और पूरे रणजी सीजन उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से जमकर बवाल काटा है। इस सीजन 4 मैचों में उन्होंने कुल 165 रन बनाए हैं, जिसमें एक दमदार शतक भी शामिल है।

साथ ही उन्होंने 4 मैचों में 15 विकेट भी चटकाए हैं। ऐसे में अगर फाइनल में भी वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का टिकट मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

इस लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी पृथ्वी शॉ हैं, जोकि काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन इस रणजी सीजन उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाजी की है। वह काबिले तारीफ है। इस सीजन अब तक उन्होंने 5 मैच खेले हैं, जिसके उनके बल्ले से 394 रन निकले हैं।

इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है। ऐसे में अगर फाइनल में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहता है, तो वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत के लिए खेलते दिख सकते हैं।

मुशीर खान (Musheer Khan)

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2023 में दमदार प्रदर्शन करने वाले मुशीर खान भी इस समय रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल खेल रहे हैं और अगर इस फाइनल मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है। तो वह टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप खेल सकते हैं।

चूंकि इस सीजन अपने पहले ही मैच में उन्होंने 203* रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं अब तक वह कुल 2 मैचों में 291 रन बना चुके हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस बीच उन्होंने 3 विकेट भी लिए हैं। हालांकि अभी इन खिलाड़ियों को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

यह भी पढ़ें: WATCH: ‘मैथ्यूज कांड’ पर फिर हुआ बवाल, सीरीज जीत श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने बांग्लादेश को खूब चिढ़ाया