in-world-cup-2024-team-star-cricketers-and-brothers-entered

World Cup 2024: 19 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 (Under-19 World Cup) विश्व कप खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 11 फरवरी तक चलेगा, जिसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। अंडर -19 विश्वकप का मौजूदा चैंपियन भारत है। इस साल होने वाले अंडर-19 विश्वकप (Under-19 World Cup 2024) में भारत (INDIA) समेत कई देशों के दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे और भाई खेलते हुए नजर आएंगे।

आपको बता दें आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किए जाएंगे। इसके अलावा डिज्नी+ हॉटस्टार पर भी मैच का आनंद ले सकते हैं।  आइए ऐसे की कुछ युवा खिलाड़ियों के पर नजर डालते हैं, जिनके अपनों ने विश्व क्रिकेट में काफी नाम कमाया है।

Advertisment
Advertisment

सरफराज खान के भाई दिखाएंगे जलवा

वर्ल्ड कप 2024 टीम में इन स्टार क्रिकेटर के बेटे और भाइयों की हुई एंट्री, एक तो 160kmph की रफ्तार से फेंकता गेंद 1

मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर खान (Musheer Khan) इस साल अंडर-19 विश्वकप में खेलते हुए दिखाई देंगे। मुशीर खान (Musheer Khan) तेज गेंदबाज हैं अपनी गेंदबाजी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

साउथ अफ्रीकी (South Africa) सरजमीं पर ट्राई सीरीज खेल रही है अंडर-19 (Under-19 World Cup 2024) की टीम में शामिल मुशीर खान (Musheer Khan) ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया है, जिसके बाद उनका चयन अंडर -19 के विश्वकप की टीम में हुआ है। बता दें कि सरफराज के भाई के बारे में फैंस मानते हैं कि वो 160kmph की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं।

नसीम के भाई की गेंदबाजी का नहीं है कोई तोड़

वर्ल्ड कप 2024 टीम में इन स्टार क्रिकेटर के बेटे और भाइयों की हुई एंट्री, एक तो 160kmph की रफ्तार से फेंकता गेंद 2

Advertisment
Advertisment

पाकिस्‍तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) के भाई उबैद शाह (Ubaid Shah) इस साल अंडर -19 विश्वकप (Under-19 World Cup 2024) में खेलते हुए दिखाई देंगे। एशिया कप में भारतीय बल्लेबाजी कमर 17 वर्षीय पाकिस्तानी गेंदबाज और नसीम शाह (Naseem Shah) के भाई उबैद शाह (Ubaid Shah) ने ही तोड़ा था। दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 10 ओवर में 49 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे ।

पूर्व नामीबियाई खिलाड़ी का बेटा खेलेगा विश्वकप

नामीबिया (Namibia) के खिलाड़ी जायकियो वान वुरेन तीसरे का चयन अंडर-19 विश्वकप (Under-19 World Cup 2024) की टीम में हुआ है। उनके रूडी वान वुरेन नामीबिया (Namibia) के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने कुल 5 मैच खेला है।

यह भी पढ़ेंःसारा के बाद सचिन तेंदुलकर भी हुए डीपफेक के शिकार, फैंस को जुआ खेलने की मिल रही सलाह