IND VS BAN

IND VS BAN : टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी मौजूदा समय में आईपीएल 2024 के सीजन में खेलते हुए नज़र आ रहे है. टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल 2024 के सीजन में खेलने के बाद जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अगर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम को जीत हासिल होती है तो टीम उनकी कप्तानी में पहला आईसीसी (ICC)  ख़िताब जीतेगी और उसके बाद टीम का लक्ष्य वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अपनी जगह को सिक्योर करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुक़ाबला जीतना होगा लेकिन उसके लिए टीम इंडिया (Team India) को टेस्ट फॉर्मेट में होने वाले मुक़ाबलों में जीत अर्जित करनी होगी.

ऐसे में आज हम आपको सितंबर के महीने में होने वाले भारत बनाम बांग्लादेश के दो टेस्ट मैच के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड के बारे में बताने का प्रयास करेंगे. जिसके लिए चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) सीरीज शुरू होने से पहले ऐलान करेंगे लेकिन बीसीसीआई (BCCI) में मौजूद गुप्त सूत्रों से अनुसार सिलेक्शन कमेटी अब टेस्ट फॉर्मेट में भी युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में रिंकू सिंह (Rinku Singh) समेत रियान पराग को टेस्ट क्रिकेट में पहली बार टीम स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा ही होंगे टीम के कप्तान

IND VS BAN

टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के पास मौजूदा समय में कप्तान के विकल्प के रूप में केवल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के विकल्प मौजूद है.ऐसे में सितंबर के महीने के होने वाले बांग्लादेश (Bangladesh) टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा ही निभाते हुए नज़र आएंगे. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 के अंतर से जीतकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुक़ाबले में अपनी जगह सिक्योर करना चाहेगी.

विराट और केएल राहुल की होगी टेस्ट क्रिकेट में वापसी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश जैसी मजबूत एशियाई टीम के खिलाफ किसी भी तरह की कोई ढ़ील नहीं बरतना चाहेंगे. ऐसे में सिलेक्शन कमेटी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) को टीम स्क्वाड में मौका देगी. अगर ऐसा होता है तो यह दोनों ही स्टार बैटर का टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए कमबैक होने वाला है.

रियान और रिंकू सिंह को मिल सकता है मौका

सेलेक्टिव कमेटी बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ चुने जाने वाले टीम स्क्वाड में रिंकू सिंह और रियान पराग को भी मौका देते हुए नज़र आ सकते है. रिंकू सिंह और रियान पराग को अगर टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से कॉल-अप तो यह दोनों ही भारतीय बल्लेबाज़ों के इंटरनेशनल करियर का काफी बड़ा पल होने वाला है.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय संभावित टीम स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, सरफ़राज़ खान, विराट कोहली, रिंकू सिंह, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाश दीप और कुलदीप यादव

यह भी पढ़े : हो गया बड़ा ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप में रोहित-यशस्वी की जोड़ी नहीं बल्कि ये 2 बल्लेबाज करेंगे ओपनिंग