IND VS ENG

IND VS ENG : टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में आज (08 मार्च) को पांचवे टेस्ट का दूसरा दिन धर्मशाला के मैदान पर खेला गया. पहले दिन के 1 विकेट के नुकसान पर 135 के टीम स्कोर से बल्लेबाज़ी शुरू करते हुए टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार बल्लेबाज़ी का मुजायरा करते हुए पहले इंग्लैंड टीम के द्वारा पहले इनिंग में बनाए गए 218 के स्कोर को बिना किसी विकेट के नुकसान के पार किया और उसके बाद दोनों ही भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अपनी दूसरी शतकीय पारी खेली.

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के पवैलियन लौट जाने के बाद सरफ़राज़ खान और टीम इंडिया के लिए डेब्यू मुक़ाबला खेल रहे देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) की अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम इंडिया ने दूसरे दिन के खेल ख़त्म होने तक टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन तक पंहुचा दिया. आइये आपको विस्तार से बताते हैं कि दूसरे दिन मैदान पर क्या कुछ देखने को मिला?

Advertisment
Advertisment

रोहित और शुभमन गिल ने टीम के लिए खेली शतकीय पारी

IND VS ENG

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया (Team India) के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए शुभमन गिल ने धर्मशाला टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाज़ो की खूब पिटाई की. शुभमन गिल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने धर्मशाला टेस्ट मैच के दूसरे दिन के पहले ही सेशन में टीम के लिए अपनी-अपनी शतकीय पारी खेल दी थी.

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पहली पारी में 150 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा ने भी 162 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आपस में 171 रनों की साझेदारी निभाई. जिसके चलते इस मुक़ाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के ऊपर पहली इनिंग के अंत में 255 रनों की बढ़त बना पाने में कामयाब रही.

इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने झटके 4 विकेट

IND VS ENG

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के लिए धर्मशाला टेस्ट मैच का दूसरा दिन काफी ख़राब रहा. धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड को पूरे दिन फील्ड पर बिताना पड़ा. पूरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाज़ो को भारतीय बल्लेबाज़ों ने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए. इंग्लैंड की तरफ से अभी तक पहली पारी में गेंदबाज़ी करते हुए 19 वर्षीय ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) ने 4 विकेट झटके. शोएब बशीर की बात करें तो यह पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी है.

शोएब बशीर ने अब तक पहली इनिंग में कराए 44 ओवर में 170 रन देकर 4 विकेट झटके है. शोएब बशीर (Shoaib Bashir) ने टी के बाद हुए सेशन में सरफ़राज़ खान और देवदत्त पडीक्कल का विकेट लेकर टीम इंडिया को दो झटके दे दिए थे. शोएब बशीर के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने रोहित शर्मा का अहम विकेट झटका था वहीं जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने शुभमन गिल को 110 के निजी स्कोर पर पवैलियन का राह दिखाया था.

15 साल बाद पांचो भारतीय खिलाड़ी ने जड़ा अर्धशतक

IND VS ENG

इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में रन बनाए है. इस पारी की सबसे खास बात यह रही है कि इस पारी में टीम इंडिया के लिए एक या दो भारतीय खिलाड़ियों ने टीम के लिए स्कोर नहीं बनाए बल्कि टीम इंडिया (Team India) के बैटिंग ऑर्डर में मौजूदा 5 बल्लेबाज़ों ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली.

सलामी बालज़ यशस्वी जायसवाल ने 57, कप्तान रोहित शर्मा ने 103, शुभमन गिल ने 110, देवदत्त पडीक्कल ने 65 और सरफ़राज़ खान ने 56 रनों की पारी खेली. इससे पहले टीम इंडिया के लिए ऐसा साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में देखने को मिला था.

यह भी पढ़ें: लड़कीबाजी और दारू के चक्कर में इस खिलाड़ी ने अपना करियर किया खत्म, नहीं तो आज होता विराट कोहली से भी बड़ा नाम