ind-vs-nz-1st-semi-final-match-highlights-in-hindi-world-cup-2023

IND vs NZ: : आज वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमी फाइनल मुकाबला इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शानदार हुई।टीम इंडिया ने विराट कोहली,श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल और रोहित शर्मा की शानदार पारियों के चलते निर्धारित 50 ओवर में 397 रन बोर्ड पर लगाए।

न्यूज़ीलैंड की टीम 398 रनों के पहाड़ से स्कोर पीछा करने उतरी तो शुरुआत अच्छी नहीं हुई।लेकिन बाद में न्यूज़ीलैंड ने मैच में वापसी की। बीच के अंतराल में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की, न्यूज़ीलैंड 327 रन ही बना सकी। टीम इंडिया ने मुकाबला 70 रनों से अपने नाम कर लिया।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा आज का मुकाबला

मैच हाइलाइट्स: '59 चौके-30 छक्के' सेमीफाइनल का बदला लेने वाला मुकाबला, मुंबई में शान से जीता भारत, कीवियों को 70 रन से हराया 1

15 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 117, श्रेयस के 105 और शुभमन गिल के 80 रनों  की बदौलत टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए। न्यूज़ीलैंड की ओर से टिम साऊदी ने 3 तो ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट लिया।

398 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड 10 ओवर में ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। इसके बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और डेरल मिचेल के बीच 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। मोहम्मद शमी ने एक ही ओवर में केन विलियमसन और टॉम लेथम को पवेलियन भेज दिया।

शानदार पारी खेल रहे डेरल मिचेल भी अंत में छक्का जड़ने के चक्कर में आउट हो गए। टीम इंडिया ने मुकाबला 70 रनों से अपने नाम कर लिया।इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 2019 के वर्ल्ड कप में एमएस धोनी के जो रन आउट हुआ उसका बदला भी ले लिया।

Advertisment
Advertisment

भारत और न्यूज़ीलैंड मुकाबले की मैच हाइलाइट्स

भारत की पारी का हाल ( पहले 10 ओवर)

  • पहले ओवर में रोहित शर्मा ने बोल्ट को छक्का और चौका जड़ा।
  • रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दी।
  • रोहित शर्मा 47 रन बनाकर टिम साऊदी की गेंद पर आउट हुए।
  • विराट कोहली के खिलाफ न्यूज़ीलैंड ने LBW अपील की, DRS गंवाया।
  • 1-10 ओवर में टीम इंडिया ने 1 विकेट गँवाकर 84 रन बनाए।

11 से 20 ओवर का हाल

  • न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों ने भारत की रनों की रफ्तार को थोड़ा कम किया।
  • शुभमन गिल ने 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
  • 11 से 20 ओवर में भारत ने बिना कोई विकेट गँवाए 66 रन बनाए।

21 से 30 ओवर का हाल

  • विराट कोहली ने आगे बढ़ के कुछ चौके जड़े।
  • क्रैम्प के चलते शुभमन गिल को 79 रन पर मैदान से बाहर जाना पड़ा ।
  • विराट कोहली ने 59 गेंदों पर अपना 72वां वनडे अर्धशतक जड़ा।
  • श्रेयस अय्यर ने तेजी से स्कोर करना शुरू किया, चौके और छक्के जड़े
  • 21 से 30 ओवर के बीच में भारत ने बिना कोई विकेट गँवाए 64 रन जोड़े।

31 से 40 ओवर का हाल

  • कोहली ने आसानी से बाउंड्री लगाना जारी रखा।
  •  श्रेयस ने साउथी को लॉन्ग-ऑन पर स्टैंड में लॉन्च किया, फिर उन्होंने फिलिप्स के खिलाफ इसका पीछा किया
  • सैंटनर ने पारी का 35वां ओवर मेडन फेंका।
  • 36 वें ओवर में बोल्ट ने 17 रन दिए।
  • श्रेयस अय्यर ने 35 गेंदों पर वनडे में अपना 18वां अर्धशतक पूरा किया।
  • 31 से 40 ओवर के बीच में भारत ने बिना कोई विकेट गँवाए 73 रन बनाए।

41 से 50 ओवर का हाल

  • विराट कोहली ने 105 गेंदों पर अपना 50वां वनडे शतक पूरा किया।
  • 117 रन बनाकर विराट कोहली आउट हुए।
  • श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।
  •  श्रेयस अय्यर 105 रन बनाकर आउट हुए।
  • अंत में केएल राहुल ने तेजी से रन बनाए, भारत ने अपनी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन पर समाप्त की।
  • भारत ने आखिरी 10 ओवरों में 3 विकेट खोकर 110 रन बनाए।
  • भारत ने अपनी पारी में 30 चौके और 19 छक्के जड़ें।

न्यूज़ीलैंड की पारी का हाल ( 1 से 10 ओवर)

  • कॉनवे ने बुमराह के पहले ओवर में दो चौके लगाए.
  • कॉनवे और रचिन संघर्ष करते दिखे।
  • बुमराह ने कुछ वाइड गेंदें फेंकी।
  •  शमी ने पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया, कॉनवे 13 रन पर आउट
  • विलियमसन ने चौका लगाकर खाता खोला।
  • शमी ने दूसरे ओवर में रचिन को 13 पर आउट किया, न्यूजीलैंड ने दोनों ओपनर गंवाए,
  • 1-10 ओवर में न्यूज़ीलैंड ने 2 विकेट गँवाकर 46 रन बनाए।

11 से 20 ओवर का हाल

  • मिचेल ने सिराज के ओवर में 2 चौके जड़े।
  • मिचेल ने शमी के ओवर में छक्का और चौका जड़ा।
  • अंपायर्स कॉल के चलते विलियमसन LBW होने से बचे।
  • 29 के स्कोर पर विलियमसन रन आउट होने से बचे।
  • 11-20 ओवर के में न्यूज़ीलैंड ने बिना विकेट गँवाए 78 रन बनाए।

21 से 30 ओवर का हाल

  • मिचेल ने 49 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किये।
  • विलियमसन ने 59 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए।
  • विलियमसन और मिचेल ने रनों की रफ्तार को काबू में रखा।
  • मोहम्मद शमी ने 52 रन पर विलियमसन का कैच छोड़ा।
  • 21-30 ओवर में न्यूज़ीलैंड ने बिना कोई विकेट गँवाए 75 रन बनाए।

31 से 40 ओवर का हाल

  • बुमराह के दूसरे स्पेल का पहलाओवर महंगा साबित हुआ, 14 रन दिए।
  • शमी ने 69 के स्कोर पर विलियमसन को पवेलियन भेजा।
  • 33वें ओवर में ही टॉम लेथम को शमी ने शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा।
  • मिचेल ने 85 गेंदों पर 100 रन पूरे किये।
  • जडेजा-शमी ने ग्लेन फिलिप्स को बांधे रखा।
  • 31-40 ओवर में न्यूज़ीलैंड ने 2 विकेट गँवाकर 67 रन बनाए।

41-50 ओवर का हाल  

  • सिराज के ओवर में फिलिप्स और मिचेल ने 20 रन बटोरे।
  • कुलदीप यादव ने 42वें ओवर में 2 रन दिए।
  • 41 रन पर बुमराह ने फिलिप्स को पवेलियन भेज दिया।
  • कुलदीप ने 2 रन पर चैपमैन को पवेलियन भेज दिया।
  • शमी ने 134 रन पर मिचेल को पवेलियन भेज दिया।
  • सिराज ने सैन्टर को 9 रन पर आउट किया।
  • शमी ने साऊदी को 9 पर,फर्गुसन को 6 पर आउट कर 7 विकेट अपने नाम किये।
  • न्यूज़ीलैंड 327 रन ऑल आउट टीम इंडिया ने 70 रनों से मुकाबला अपने नाम लिया।

Also Read: वर्ल्ड कप खत्म होते ही विराट कोहली की जगह लेगा नीता अंबानी का चेला, नंबर-3 की पोजीशन पर कूट रहा ढेरो रन

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.