Indian fans are now finding these players a burden, yet captain Rohit is not throwing a piece of his liver out of the team.

Rohit Sharma: एक बहुत ही मशहूर विज्ञापन आया था, जिसमें  भारतीय (Indian) बल्लेबाज युवराज सिंह कहते हैं जब तक बल्ला चल रहा है ठाठ है, जैसे ही बल्ला चलना बंद हुआ लोग उस खिलाड़ी को भूलते जाते हैं। विज्ञापन की यह लाइन भारतीय फैंस पर सटीक बैठती है। भारतीय फैंस एक या दो बेहतरीन पारी खेलने वाले खिलाड़ियों को सिर पर चढ़ा लेते हैं। वही  खिलाड़ी अगर खराब प्रदर्शन करने लगता है तो फैंस उस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की बात करने लगते हैं।

ऐसा ही एक खिलाड़ी टीम में हैं, जिनका प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों से खराब चल रहा है उसके बावजूद  टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार मौका दिए जा रहे हैं। एक समय फैंस की आखों का तारा रहा यह खिलाड़ी अभी अपने खराब प्रदर्शन की वजह से फैंस की आंखों में चुभने लगा है। फैंस लगातार सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी के टीम से बाहर करने की बात कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

गिल को बाहर करने की उठ रही है मांग

भारतीय फैंस को अब बोझ लगने लगा हैं ये खिलाड़ी, फिर भी कप्तान रोहित जिगर के टुकड़े को नहीं कर रहे टीम से बाहर 1

लगातार खराब क्रिकेट खेल रहे टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम से बाहर करने की मांग उठ रही है। सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस लगातार गिल के खिलाफ लिख रहे है।

तीनों फॉर्मेट में अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करने वाले गिल का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों से बहुत ही खराब चल रहा है। गिल वनडे विश्वकप 2023 के बाद से ही आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। गिल पिछले 7 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।

विश्वकप फाइनल के बाद से गिल खामोश

वनडे विश्वकप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे शुभमग गिल (Shubman Gill) का बल्ला विश्वकप कप फाइनल के बाद से ही खामोश है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में 4 रन बनाकर आउट होने वाले शुभमन गिल ने अब तक वनडे, टेस्ट और 20 मिलाकर  10 पारियों में महज 132 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान गिल का सर्वाधिक स्कोर 36 रन रहा है।

Advertisment
Advertisment

टेस्ट मैच में लगातार हो रहे हैं फ्लॉप

शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला टेस्ट मैच में भी खा मोश चल रहा है। शुभमन गिल ने पिछले 6 मैचों की 10 पारियों में महज 189 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 47 का  रहा है।

यह भी पढ़ेंःअपने साजिश में कामयाब हुआ अपराधी, ज़हर खाने की वजह से मयंक अग्रवाल की चली गई आवाज