indian-playing-against-pakistan-asia-cup-2023

टीम इंडिया(Team India): एशिया कप 2023 अब सुपर 4 स्टेज में पहुँच चुका है। आज यानी 9 सितंबर में कोलंबो में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद कल यानी 10 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का मुकाबला खेला जाएगा।एशिया कप में पहले भी दोनों टीमें आमने-सामने आईं थीं।

लेकिन उस मुक़ाबले भारत-पाकिस्तान नहीं बल्कि बारिश ने मुकाबला जीता था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। लेकिन पाकिस्तान को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। कल होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में बदलाव होने वाले हैं। अब ये टीम खेलेगी पाकिस्तान के खिलाफ।

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल की पाकिस्तान के खिलाफ होगी टीम में वापसी

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने किया कमजोर प्लेइंग इलेवन का ऐलान! पाक को प्लेट पर रखकर दी जीत 1

कल यानी 10 सितंबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच शानदार मुकाबला खेला जाना है। टीम इंडिया की प्लेइंग XI में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है। केएल राहुल निगल इंजरी के चलते टीम इंडिया के शुरुआती 2 मैचों से बाहर थे। अब वो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्लेइंग XI में खेलना तय है।

मोहम्मद शमी हो सकते हैं टीम सकते हैं

टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में काफी बदलाव करते हुए दिख सकती है। टीम इंडिया में अगले मुकाबले के लिए मोहम्मद शमी को टीम से बाहर किया जा सकता है। टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी होती हुई दिख रही है।

पिछले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह नहीं खेले थे। उनकी जगह मोहम्मद शमी को टीम में जगह मिली थी। अब जसप्रीत बुमराह के आ जाने से टीम में मोहम्मद शमी की छुट्टी सकती है।पाकिस्तान के सामने टीम इंडिया की तुलना करें तो भारतीय टीम फिलहाल गेंदबाजी के चलते कमजोर नजर आ रही है।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर),हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा,कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह  

Also Read: इंग्लैंड की वर्ल्ड कप 2023 टीम का हुआ ऐलान! हैरी ब्रूक को मिली जगह, तो टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन को मिली कप्तानी

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.