India's 15-member team announced for T20 World Cup, not 1-2 of RCB but all 5 players got a chance

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से होनी है और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला मेजबान देश अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा।

जबकि टीम इंडिया 5 जून को अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ खेलेगी। बता दें कि, आईपीएल 2024 को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व चैंपियन तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा की है। जिसमें उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरू (RCB) टीम के 5 खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है।

Advertisment
Advertisment

जहीर खान ने चुनी 15 सदस्यीय टीम

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित, RCB के 1-2 नहीं पूरे 5 खिलाड़ियों को मिला मौका 1

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले कई क्रिकेट एक्सपर्ट अबतक टीम इंडिया के लिए अपनी-अपनी 16 सदस्यीय टीम चुन चुकें हैं। जबकि इस बीच टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज जहीर खान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड किया है।

जिसमें उन्होंने 16 खिलाड़ियों को जगह दी है। जहीर खान ने टीम इंडिया के स्क्वाड में 6 बल्लेबाजों, 4 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को जगह दी है। वहीं, उन्होंने अपनी टीम में मात्र 1 विकेटकीपर बल्लेबाज़ को मौका दिया है। जबकि पूर्व खिलाड़ी ने अपनी टीम में 4 तेज गेंदबाज़ों और 2 स्पिनर को मौका दिया है।

Advertisment
Advertisment

RCB के 5 खिलाड़ियों को मिली जहीर खान के की टीम में जगह

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जहीर खान ने जो टीम चुनी है। उसमें उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के 5 खिलाड़ियों को मौका दिया है। जहीर खान ने अपनी टीम में विराट कोहली को जगह दी है। जो की शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने इस सीजन आईपीएल में सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं।

जबकि इसके अलावा जहीर खान की टीम में यश दयाल और मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया है। वहीं, इस टीम में युजवेंद्र चहल और शिवम दुबे को भी जगह मिली है। बता दें कि, चहल और शिवम दुबे आरसीबी टीम के पूर्व खिलाड़ी रह चुकें हैं।

जहीर खान द्वारा चुनी गई T20 World Cup के लिए टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, शिवम दुबे।

Also Read: चहल-संजू को मौका, यश दयाल की सरप्राइज एंट्री, टी20 वर्ल्ड कप के लिए हो गया 15 सदस्यीय टीम का चयन