India's probable 18-member squad for Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: जैसे वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत के पास थी ठीक इसी तहह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को दिया है. यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को पाकिस्तान जाना पड़ेगा. यानी भारतीय टीम को भी पाकिस्तान जाकर ही चैंपियंस ट्रॉफी खेलना होगा.

भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि पाकिस्तान और भारत के बीच राजनीतिक रिश्ते ठीक नहीं हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तान के कई आतंकी भारतीय खिलाड़ियों को जान से मारने की भी धमकी देते रहते हैं. लेकिन इन सबके बावजूद भी भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाना पड़ेगा और आज के इस लेख में हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित टीम के बारे में बताने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा कर सकते हैं कप्तानी

India's probable 18-member squad for Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान को मेजबानी दी गई है और ऐसे में भारतीय टीम को पाकिस्तान का दौरा करना पड़ेगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी जा सकती है.

क्योंकि रोहित शर्मा से ज्यााद अनुभवी खिलाड़ी भारत के पास फिलहाल नहीं है और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की कप्तानी के लिए एक अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत होगी. इसी वजह से रोहित शर्मा को कप्तानी दी जा सकती है.

हार्दिक पांड्या करेंगे उपकप्तानी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को मिल सकती है तो वहीं पाकिस्तान दौरे पर टीम इंडिया की उपकप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है.

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में भारतीय टीम के उपकप्तान हैं और इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उपकप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को ही दी जा सकती है. लेकिन अब तक आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

चैपिंयस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित 18 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, विराट कोहली, साई सुदर्शन, रिंकू सिंह, ईशान किशन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें-श्रीलंका के खिलाफ ODI-टी20 में 3-0 से हरवाने वाली 15 सदस्यीय C टीम घोषित, पृथ्वी शॉ कप्तान, तो CSK-MI के नए नवेले खिलाड़ियों को मौका

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki