India's schedule for the year 2024 announced, Team India will face these 3 dangerous teams

Team India : टीम इंडिया के लिए साल 2023 का सीजन काफी शानदार रहा लेकिन उसके बावजूद टीम इंडिया इस साल हुए दोनों आईसीसी इवेंट के फाइनल मुक़ाबले में हार गई. जिसके चाहते भारत 12 साल बाद अपना तीसरा वर्ल्ड कप ख़िताब और दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुक़ाबले में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा.

टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका दौरे पर है जहां पर भारत को 3 टी20 मुक़ाबले, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने है. साल 2024 का क्रिकेटिंग सीजन भी भारत के लिए काफी चल्लेंजिंग होने वाला है. साल 2024 में भारत को जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेना है. इस आईसीसी इवेंट में भाग लेने के अलावा भारत को साल 2024 में 3 खतरनाक टीमों के साथ भिड़ना है.

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका दौरे पर खेलना है टेस्ट मैच

Team India

टीम इंडिया मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका दौरे पर मौजूद है लेकिन इस दौरे पर होने वाला आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से कैप्टाउन में खेलना है. जनवरी के महीने में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलने से पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत को टी20 सीरीज, वनडे सीरीज में भाग लेना है. मौजूदा समय में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. अब तक इस टी 20 सीरीज में दो मुक़ाबले खेले जा चूके है. जिसमें बाद इस टी20 सीरीज में भारत 1-0 से पीछे चल रही है.

अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेलनी है 3 टी20 मुक़ाबले की सीरीज

Afghanistan

7 जनवरी को साउथ अफ्रीका दौरे खत्म होने के बाद 11 जनवरी से भारत को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज खेलनी है. यह भारत के क्रिकेटिंग इतिहास में पहली बार होगा जब भारत अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ कोई टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मुक़ाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. टी20 सीरीज का दूसरा मुक़ाबला 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मुक़ाबला 17 जनवरी को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisment
Advertisment

 

इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है 5 टेस्ट मैच की सीरीज

Team india

अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के ख़त्म होने के बाद भारत को अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से हैदराबाद में होगी. टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला 02 फरवरी को विशाखापट्नम में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज का तीसरा मुक़ाबला 15 फरवरी को सौराष्ट्र के राजकोट में खेला जायेगा. सीरीज का चौथा मुक़ाबला 23 फरवरी से झारखण्ड में खेला जाएगा. वहीं टेस्ट सीरीज का आखिरी मुक़ाबला 7 मार्च से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें-IPL 2024 से पहले LSG ने केएल राहुल पर लिया बड़ा एक्शन, टीम में छीन ली सबसे अहम जिम्मेदारी