India's semi-final seat sealed, New Zealand is in danger of being eliminated, now these 4 teams are qualifying

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अब तक कुल 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत की मेजबानी में खेले जा रहा है वर्ल्ड कप में अब तक कई शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं। जबकि रविवार को भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने चार विकेट से शानदार जीत हासिल की।

बता दें कि, इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया एकमात्र ऐसी टीम है जो कि अभी एक भी मुकाबला नहीं हारी है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है और सेमीफाइनल में पहुंचने के बेहद करीब है। बता दें कि, टीम इंडिया इस समय प्वाइंटस टेबल पर पहले स्थान पर काबिज है। तो चलिए जानते हैं कि इस वर्ल्ड कप में कौन सी चार टीम में है जो सेमीफाइनल के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं।

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया का सेमीफाइनल में स्थान हुआ पक्का!

भारत के सेमीफाइनल सीट पर लगी मुहर, न्यूजीलैंड पर मंडराया बाहर होने का संकट, अब ये 4 टीम कर रही क्वालीफाई 1

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया 10 पॉइंट के साथ प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर है। जबकि टीम को अभी चार मुकाबले खेलने हैं। जिसमें एक मुकाबला नीदरलैंड जैसी कमजोर टीम के साथ भी है। बता दें कि, सेमीफाइनल में जाने के लिए एक टीम को कम से कम 6 जीत जरूरी है। जबकि टीम इंडिया को अभी चार मुकाबले खेलने और अगर इन चारों मैचों में टीम इंडिया दो मैच में भी जीत हासिल करती है तो भारतीय टीम का सेमीफाइनल में स्थान पक्का हो जाएगा।

न्यूजीलैंड हो सकती है बाहर

लगातार दो बार से वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रही न्यूजीलैंड की टीम। इस वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आई है। बता दें कि, न्यूजीलैंड की टीम इस समय प्वाइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर है। कीवी टीम ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें चार जीत और एक हार मिली है। लेकिन न्यूजीलैंड टीम को अभी साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के साथ मुकाबला खेलना है। जो कि उनके लिए काफी बड़ा माना जा रहा है और अगर इन दोनों मुकाबलों में टीम को हार मिलती है तो टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है।

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका भी है रेस में

वर्ल्ड कप 2023 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है प्वाइंट्स टेबल वैसे ही काफी रोमांचक होता जा रहा है। आपको बता दें कि, टीम इंडिया के बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम भी सेमीफाइनल की रेस में लगातार आगे बढ़ती दिख रही है। जबकि इसके अलावा बाकी टीमों के बीच काफी संघर्ष देखने को मिल सकता है। क्योंकि भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टॉप 3 में समाप्त कर सकती है। जबकि चौथे स्थान के लिए बाकी टीमों के बीच समय कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

Advertisment
Advertisment

Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ चोट के चलते नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, अब ये खिलाड़ी होगा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का नया कप्तान