न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की मज़बूत टीम घोषित, रोहित कप्तान, विराट-रहाणे-पुजारा समेत इन्हें मिला मौका 1

रोहित (Rohit): टीम इंडिया को साल 2024 में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसमें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को घर पर सीरीज खेलनी है। बता दें कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को अक्टूबर के महीने में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।

जबकि इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही करते दिखेंगे। जबकि टीम इंडिया के बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज प्लयेरों की भी वापसी हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

पुजारा और रहाणे की हो सकती है वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की मज़बूत टीम घोषित, रोहित कप्तान, विराट-रहाणे-पुजारा समेत इन्हें मिला मौका 2

बता दें किम टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने काफी मैच खेलें हैं और दोनों ही इस फॉर्मेट के दिग्गज खिलाड़ी हैं। जिसके चलते अब कीवी टीम के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी की संभावना जताई जा रही है। रहाणे आखिरी बार साल 2023 में हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे।

जबकि चेतेश्वर पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल मुकाबले के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन पुजारा का रणजी ट्रॉफी 2023-24 में शानदार प्रदर्शन रहा है। जिसके चलते उन्हें टीम में दोबारा शामिल किया जा सकता है। वहीं, रहाणे को भी उनके अनुभव के चलते दोबारा मौका मिल सकता है।

रोहित शर्मा होंगे टीम के कप्तान

टीम इंडिया की कप्तानी टेस्ट में विराट कोहली के बाद से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ही कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ भी रोहित शर्मा ही कप्तानी करते दिख सकते हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में अभी हाल ही में टीम इंडिया ने घर पर इंग्लैंड को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया था।

Advertisment
Advertisment

वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जिसके चलते इस सीरीज में टीम इंडिया के मजबूत प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। वहीं, इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी खेलते नजर आ सकते हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज निजी कारण के चलते नहीं खेला था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

Also Read: श्रीलंका के खिलाफ इन 15 खिलाड़ियों का होगा चयन, रोहित-हार्दिक नहीं बल्कि ये पेसर होगा कप्तान, कोहली नहीं होंगे हिस्सा