These 15 players will be selected against Sri Lanka, not Rohit-Hardik but this pacer will be the captain, Kohli will not be a part

कोहली (Kohli): टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि अभी किसी भी देश में इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला जा रहा है। बता दें कि, आईपीएल 2024 के बाद 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है।

वहीं, भारतीय टीम को जुलाई और अगस्त के महीने में श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। वहीं, आज हम बात करेंगे कि, श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड क्या हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

कप्तान रोहित और उपकप्तान हार्दिक को दिया जा सकता है आराम

श्रीलंका के खिलाफ इन 15 खिलाड़ियों का होगा चयन, रोहित-हार्दिक नहीं बल्कि ये पेसर होगा कप्तान, कोहली नहीं होंगे हिस्सा 1

श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है। क्योंकि, श्रीलंका सीरीज से पहले टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। जिसके चलते वर्ल्ड कप के बाद दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

बता दें कि, श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी टी20 फॉर्मेट के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बनाया जा सकता है। क्योंकि, सूर्या को वर्ल्ड कप 2023 के बाद भी लगातार 2 टी20 सीरीज में कप्तानी दी गई थी। जिसमें टीम इंडिया का प्रदर्शन भी शानदार रहा था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम सीरीज भी जीती थी।

कोहली को भी दिया जा सकता है आराम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद होने वाले श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली को भी आराम दिया जा सकता है। क्योंकि, कोहली को अब टी20 वर्ल्ड कप बाद टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं रह पाएंगे। हालांकि, अब देखने होगा कि, कोहली टी20 वर्ल्ड कप बाद क्या निर्णय लेते हैं। कोहली पिछले 16 महीनों में टीम इंडिया के लिए मात्र 2 टी20 मुकाबले ही खेलें हैं।

युवा खिलाड़ियों से भरी रह सकती है टीम

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में बीसीसीआई कई युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। जिनका घरेलु क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में रियान पराग, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, यश ठाकुर, मयंक यादव, जैसे खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। ऐसा इस लिए है क्योंकि, इन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, अनुज रावत, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मयंक यादव, यश ठाकुर।

Also Read: IPL 2024 के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे एमएस धोनी, इस खेल में शुरु करने जा रहे हैं अपना करियर