IPL 2024

IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अब तक 37 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन 37 मुकाबले में हमें कई सारे मुकाबला अंतिम गेंद पर खत्म होते हुए दिखाई दिए. जिसके चलते आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन का रोमांच अपने चरम सीमा पर पहुंच गया. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में कई युवा स्टार खिलाड़ी समेत दिग्गज भारतीय खिलाड़ी और विदेशी खिलाड़ी अपना रंग बिखरते हुए नजर आ रहे हैं.

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अब तक कई खिलाड़ियों ने अपने मैच विनिंग प्रदर्शन से अपनी फ्रेंचाइजी को अकेले दम पर मुकाबला जितवाया। ऐसे में आज हम आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अब तक हुए 37 मुकाबले के बाद सभी टीमों को मिलाकर एक बेस्ट प्लेइंग 11 बनाने का प्रयास करेंगे. जो इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को भी आसानी से मात दे सकती है वहीं अगर आईपीएल 2024 के सीजन की बेस्ट प्लेइंग 11 में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिस्सा लेगी तो उसमें भी चैंपियन बनते हुए दिखाई दे सकती है.

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी दिखती है आईपीएल 2024 सीजन की बेस्ट प्लेइंग 11

IPL 2024

यह बल्लेबाज़ निभाएंगे ओपनर का रोल

आईपीएल 2024 सीजन के बेस्ट प्लेइंग 11 की बात करें तो उसमें टीम के लिए ओपनर का रोल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले ट्रेविस हेड (Travis Head) निभाते हुए नजर आ सकते हैं. विराट कोहली और ट्रेविस हेड इस समय आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में टॉप 2 मौजूद हैं.

मिडिल ऑर्डर में खिलाड़ी कर सकते हैं बल्लेबाजी

आईपीएल 2024 के सीजन के बेस्ट प्लेइंग इलेवन की बात करें तो उसमें नंबर तीन पर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस सीजन में सलामी बल्लेबाज का रोल निभाने वाले सुनील नरेन (Sunil Narine) खेलते हुए नजर आ सकते हैं. नंबर 4 पर रियान पराग (Riyan Parag) खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं ध्यान पराग ने अब तक इस सीजन में अपने बल्ले से 318 रन बनाएं हैं. नंबर पांच पर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज का रोल निभाने वाले हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klassen) खेलते हुए नजर आ सकते हैं हेंड्रिक्स कलासिन ने इस सीजन में अब तक खेल साथ मुकाबले में 198 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और सीजन में सबसे अधिक 26 छक्के जड़े हैं.

यह 3 खिलाड़ी निभा सकते है फिनिशर का रोल

नंबर्स 6 पर पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले शशांक सिंह शामिल हो सकते हैं. शशांक सिंह (Shashank Singh) ने आईपीएल 2024 के सीजन में पंजाब किंग्स के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए खूब रन बतौरे हैं. नंबर 7 पर रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए खेलने वाले दिनेश कार्तिक टीम में शामिल हो सकते हैं. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अब तक खेल 8 मुकाबले में 196 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए हैं.

Advertisment
Advertisment

नंबर 8 पर पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) आईपीएल 2024 के बेस्ट प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं. आशुतोष शर्मा ने इस सीजन में अब तक खेले पांच मुकाबले में 179 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए हैं.

स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका

आईपीएल 2024 के बेस्ट प्लेइंग 11 में स्पिनर के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) को मौका दिया जा सकता है इस सीजन में अब तक खेले पांच मुकाबले में कुलदीप यादव ने 15.20 की बेहतरीन औसत से गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट हासिल किए हैं.

तेज गेंदबाज़ के रूप में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

आईपीएल 2024 सीजन की बात करें तो उसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सबसे आगे दिखाई देते हैं. बुमराह ने सीजन में अब तक खेल 07 मुकाबले में 13 विकेट हासिल किए हैं उसके बाद हम प्लेइंग इलेवन में चौथे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर मुस्तफिजुर रहमान को मौका दे सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग के लिए अब तक खेल 06 मुकाबले में मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने 11 विकेट हासिल किए है.वहीं आईपीएल 2024 के सीजन में लागू इंपैक्ट प्लेयर रूल के हिसाब से हम गेंदबाजी करते समय किसी एक बल्लेबाज को रिप्लेस करके लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को टीम में शामिल कर सकते हैं.

आईपीएल 2024 सीजन की बेस्ट प्लेइंग 11

विराट कोहली, ट्रेविस हेड, सुनील नरेन, रियान पराग, हेनरिक क्लासेन, शशांक सिंह, दिनेश कार्तिक, आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, मयंक यादव (इम्पैक्ट प्लेयर)

यह भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम घोषित! भारत के भी 2 खिलाड़ियों को भी मिला मौका