IPL 2024

IPL 2024 : आईपीएल क्रिकेट से भारतीय क्रिकेट टीम को कई वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज़, विकेटकीपर और गेंदबाज़ मिले है. जिन्होंने टीम इंडिया के लिए काफी लंबे समय तक खेला है लेकिन काफी बार कुछ भारतीय खिलाड़ी जो आईपीएल (IPL) के सीजन शुरू होने से पहले टीम इंडिया में होते है और वो खिलाड़ी अगर आईपीएल (IPL) के किसी सीजन में बुरी तरह फ्लॉप हो जाते है तो अक्सर आईपीएल सीजन के समाप्त होने के साथ ही उनका इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया (Team India) के लिए निरंतर खेलने का सपना भी ख़त्म हो जाता है.

आज हम आपको 3 ऐसे सीनियर भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है जो अगर आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपने खेल से कोई कमाल दिखा पाने में असक्षम रहते है तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुनी जाने वाली टीम में से भी अपनी जगह खोनी पड़ सकती है.

Advertisment
Advertisment

इन 3 सीनियर भारतीय खिलाड़ियों के लिए अभिशाप बन सकता है IPL 2024 का सीजन

IPL 2024

विराट कोहली

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम के लिए बीते 2 महीने से कोई मुक़ाबला नहीं खेला था लेकिन 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हुए मुक़ाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैदान पर कमबैक किया लेकिन इस मुक़ाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला कुछ खास नहीं कर पाया. विराट कोहली ने 20 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में विराट कोहली अगर आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में इसी तरह का औसतन प्रदर्शन करते है तो सिलेक्शन कमेटी उनकी जगह किसी युवा बल्लेबाज़ को भी मौका देते हुए नज़र आ सकती है.

ऋषभ पंत

क्रिकेट फील्ड पर 15 महीनों के बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने कमबैक मुक़ाबले में कुछ खास नहीं किया और केवल 18 रन के निजी स्कोर पर पवैलियन लौट गए. ऋषभ पंत को लेकर बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा था कि अगर ऋषभ पंत आईपीएल 2024 के सीजन में कमाल का प्रदर्शन करते है तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम स्क्वाड में शामिल होने का मौका मिल सकता है लेकिन अगर ऋषभ पंत इसी तरह का प्रदर्शन करना कायम रखते है तो ऋषभ पंत को टीम इंडिया (Team India) के लिए कमबैक करने के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है.

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के चोटिल होने के बाद जसपिरत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ही भारतीय क्रिकेट के दूसरे सीनियर गेंदबाज़ है लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के पहले मुक़ाबले में मोहम्मद सिराज जिस तरह से गेंदबाज़ी कर रहे है. उसको देखकर तो यहीं लग रहा है कि मोहम्मद सिराज की जगह वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वाड में नहीं बनती है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने तैयार कर दिया टीम इंडिया का आंद्रे रसेल, हर दूसरी गेंद पर लगाता छक्का, गेंदबाजों के उड़ाता होश