ipl-2024 Kohli's explosive innings helped rcb consider a great win against pbks in a thriller

IPL 2024: भारत में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दौरान दर्शकों को एक और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच यह मैच खेला गया था। आरसीबी ने इसे 4 विकेटों से जीत लिया। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। इस मैच में उनकी जीत के हीरो विराट कोहली रहे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले एक तूफानी पारी खेली। आइए विस्तार से मैच का हाल जानें।

IPL 2024: पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी का ऐसा था हाल

RCB vs PBKS
RCB vs PBKS

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स मैच आईपीएल 2024 (IPL 2024) में नंबर-6 खेलने उतरी। सिक्का उछला और आरसीबी के पक्ष में गिरा। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की शुरुआत पहले खेलते हुए अच्छी नहीं रही। उन्होंने अपना पहला विकेट केवल 17 रनों पर गंवा दिए। जॉनी बेयरस्टो 8 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान शिखर धवन ने 45 रनों का योगदान दिया। आखिर में शशांक सिंह के 8 गेंदों में 21 रनों के दम पर पंजाब किंग्स ने आरसीबी के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ‘11.5 करोड़ का चूना लगा गया…’, अलजारी जोसेफ की पिटाई देख कोहली फैंस को आया भयंकर गुस्सा, अपनी ही टीम को किया ट्रोल

आरसीबी ने पंजाब किंग्स को दी करारी शिकस्त

IPL 2024
IPL 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पंजाब किंग्स द्वारा मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई आरसीबी को पहला झटका 26 के स्कोर पर लगा। कप्तान फाफ डुप्लेसिस 7 गेंदों में 3 रन बनाकर चलते बने। कैमरून ग्रीन (3), रजत पाटीदार (18), ग्लेन मैक्सवेल (3) कुछ खास करिश्मा नहीं कर सके। हालांकि दूसरे छोड़ पर खड़े विराट कोहली (Virat Kohli) ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 77 रन ठोके। वहीं दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों में 28 रन बनाकर अपनी टीम को 4 विकेटों से जीत दिला दी।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली का गरजा बल्ला

1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा। उससे पहले विराट कोहली ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बल्ले से आतंक मचा दिया। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में बेहद धैर्य के साथ बल्लेबाजी की। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 13 गेंदों में अपनी टीम की जीत तय कर दी। दरअसल विराट ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 2 छक्के सहित कुल 13 बाउंड्री लगाए।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: विदेशी खिलाड़ियों से भी खतरनाक है MI का ये गेंदबाज, लेकिन नीता अंबानी ने कभी नहीं दिया कोई भाव