ipl-2024-points-table-2024-after-srh-vs-rcb-match

IPL 2024 POINTS TABLE 2024: राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में विराट कोहली की टीम RCB ने SRH से पुरानी हार का बदला आखिरकार ले ही लिया। इस मैच को बेंगलुरु ने 35 रन के अंतर के साथ जीता। जब SRH की टीम जब बैंगलोर गई थी, तो RCB को घर में घुसकर हराया था लेकिन अब इस बार किंग कोहली ने बदला ले ही लिया है। हालांकि, RCB की जीत ने मुंबई इंडियंस की टेंशन बढ़ा दी है और साथ ही साथ पॉइंट्स टेबल का समीकरण भी बदल दिया है। RCB ने प्लेऑफ की रेस में खुद को ज़िंदा रखा है।

अभी भी प्लेऑफ में जा सकती है RCB

IPL 2024 POINTS TABLE पर नजर डालें तो RCB अभी भी प्लेऑफ में जा सकती है। इस टीम के 4 अंक हो गए हैं और अब बेंगलुरु हो 5 मुकाबले और खेलने हैं। अगर RCB बचे हुए सभी मुकाबले बड़े अंतर से जीत जाती है तो पॉइंट इस टीम के 14 हो जाएंगे और अगर नेट रन रेट ठीक रहा, तो ये टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी लेकिन अगर रन रेट ख़राब रहा जीत के बाद भी तो मामला गड़बड़ हो सकता है और दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ सकता है। ऐसे में कह सकते हैं कि RCB अभी भी रेस में ज़िंदा है।

Advertisment
Advertisment

RCB ने बढ़ाई मुंबई की टेंशन!

दरअसल, हैदराबाद में खेले गए रोमांचक मुकाबले में RCB ने दमदार कम बैक किया और SRH की टीम को 35 रन के बड़े अंतर के साथ हराया। इसी के साथ RCB को पॉइंट्स टेबल में 2 अंक मिल गए हैं। हालांकि, ये टीम अभी ही आखिरी स्थान पर है क्योंकि नेट रन रेट ख़राब है लेकिन RCB की जीत ने अब मुंबई की टेंशन इसलिए बढ़ा दी है क्योंकि मुंबई की स्तिथि इस सीजन बहुत ही ख़राब है और ये टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है।

अब अगर मुंबई की टीम फॉर्म में नहीं लौटी और RCB इसी अंदाज से खेलकर मैच को जीतती रही, तो मुंबई क्वालीफाई नहीं कर पाएगी और उसे दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। जहाँ तक RCB की बात है, तो लग रहा है कि ये कमबैक करने की पूरी कोशिश करेगी।

टॉप4 में इन टीमों का जलवा

आपको बता दें कि IPL 2024 POINTS TABLE में 4 टीमों का दबदबा अब तक कायम है। ये 4 टीमें राजस्थान रॉयल, कोलकाता नाईट राइडर्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद है। पहले स्थान पर 14 पॉइंट्स के साथ राजस्थान की टीम है। दूसरे स्थान पर 10 अंको के साथ कोलकाता है।

नंबर 3 पर 10 अंको के साथ हैदराबाद है जबकि लखनऊ 10 अंको के साथ चौथे स्थान पर है। लखनऊ और चेन्नई के बीच टॉप 4 में जगह पक्की करने को लेकर जंग हो सकती है। CSK इस समय 8 पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर है।

Advertisment
Advertisment

यहाँ देखें पॉइंट्स टेबल

IPL 2024 POINTS TABLE 2024
Credit: IPL

ये भी पढें: मैच हाइलाइट्स: ऑरेंज कैप होल्डर पड़ा ऑरेंज आर्मी पर भारी, पुराना हिसाब किया चुकता, बैंगलोर ने घर में घुसकर 35 रन से हैदराबाद को हराया