SRH vs RCB Match Highlights in hindi ipl 2024

SRH vs RCB Match Highlights: आईपीएल 2024 का 41 वां मैच राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया जहाँ सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आपस में भिड़ी। इस मैच में RCB को शानदार जीत मिली। बेंगलोर ने SRH से पुरानी हार का बदला भी लिया। ऑरेंज कैप होल्डर कोहली ऑरेंज आर्मी पर भारी पड़े और 35 रन से से मैच को जीता।

बता दें कि इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए RCB की टीम ने कोहली और रजत की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। इसके जवाब में SRH 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना पाई।

Advertisment
Advertisment

SRH vs RCB Match Highlights: RCB-206-7

1 से 6 ओवर, RCB-61-1

  • आरसीबी के सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की।
  • भुवी ने अपने पहले ओवर में 14 रन लुटाए।
  • कमिंस ने अपने पहले ओवर में 19 रन दिए।
  • नटराजन, शाहबाज़ ने कोहली-डु प्लेसिस पर ब्रेक लगाया।
  • 3.5 ओवर में फाफ को नटराजन ने 25 रन पर आउट किया
  • शाहबाज ने अपने पहले ओवर में सिर्फ दो सिंगल दिए

7 से 13 ओवर, RCB 136-3

  • मार्कन्डे ने जैक को 6 रन पर आउट किया।
  • एक ओवर में पाटीदार ने मार्कन्डे को 25 रन जड़े।
  • पाटीदार ने 19 गेंदों में इस मैच में अर्धशतक पूरा किया।
  • कोहली थोड़ा धीमे खेले, पावरप्ले के बाद बाउंड्री को ढूंढने में विफल रहे
  • उनादकट ने पाटीदार को 50 रन पर आउट किया (12.4)
  • कोहली ने 37 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया

14 से 20 ओवर, RCB 206-7

  • 13.1 ओवर में कोहली ने एक रन लेकर अर्धशतक पूरा किया।
  • 14.5 ओवर में कोहली 51 रन पर उनादकट का शिकार बने।
  • 16.3 ओवर में लोमरोर 7 रन बनाकर उनादकट का शिकार बने।
  • 18.5 ओवर में पैट कमिंस का शिकार कार्तिक बने, जो 11 रन बना पाए।
  • 20 वें ओवर में स्वप्निल 12 रन पर नटराजन का शिकार बने।
  • RCB की पारी में 18 चौके और 8 छक्के लगे।
  • RCB ने पहली पारी में 206 रन बनाए।

SRH vs RCB Match Highlights: SRH 171-8

1 से 6 ओवर, SRH 62-4

  • जैक ने गेंदबाजी की शुरुआत की, हेड को 1 रन पर आउट किया
  • अभिषेक ने कट किया, तीसरे ओवर में जैक ने 20 रन दिए।
  • दयाल ने अभिषेक को 31 रन पर आउट किया (3.4)
  • स्वप्निल ने मार्कराम को 7 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया (4.2)
  • क्लासेन को स्वप्निल ने 7 (4.6) रन पर आउट किया

7 से 13 ओवर, SRH 123-6

  • स्वप्निल की ओर से साफ-सुथरा
  • कर्ण ने नीतीश को चलता किया
  • फर्ग्यूसन के पहले ओवर में बने 13 रन
  • समद कर्ण के हाथों कैच आउट हुए।
  • कमिंस ने स्वप्निल की गेंद पर बैक-टू-बैक छक्के लगाए
  • कमिंस आक्रमण पर; कर्ण के तीसरे ओवर से 15 रन बने
  • दयाल का एक किफायती ओवर

14 से 20 ओवर, SRH 171-8

  • 13.1 ओवर में पैट कमिंस ग्रीन का शिकार बने।
  • 15.5 ओवर में भुवी ग्रीन की गेंद पर आउट हुए।
  • SRH ने अपनी पारी में 10 चौके और 9 छक्के लगाए।

यहाँ देखें स्कोरकार्ड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

SRH vs RCB Match Highlights
Credit: Cricbuzz

सनराइजर्स हैदराबाद

srh vs rcb
Credit: Cricbuzz

ये भी पढें: VIDEO: 23 साल के अभिषेक शर्मा के लिए कोहली के मन में इतना ज़हर, जब तक नहीं लौटे पवेलियन, तब तक दी माँ-बहन की गाली