IPL 2024 POINTS TABLE mi in huge trouble after loss against csk rcb still on the bottom

IPL 2024 POINTS TABLE: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण अब और भी रोमांचक होते जा रहा है। अब तक कुल 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं। मैच नंबर-29 सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इसे सीएसके ने 20 रनों से जीत लिया। बता दें कि टूर्नामेंट में उनकी यह 6 मैचों में चौथी जीत है। दूसरी तरफ एक और हार के बाद मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2024 प्वॉइंट्स टेबल (IPL 2024 POINTS TABLE) में स्थिति खराब हो गई है।

सीएसके ने मुंबई इंडियंस को उन्हीं के घर में रौंदा

MI vs CSK
MI vs CSK

वानखेड़े स्टेडियम में सीएसके के सामने मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी। हालांकि बाद में चलकर उनका यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 206 बोर्ड पर टांग दिए। जवाब में रोहित शर्मा ने अपनी टीम के लिए 63 गेंदों में 105 रन ठोके। इसके बावजूद अन्य किसी खिलाड़ियों का साथ न मिलने के चलते वह मुंबई को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके। MI 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी।

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 POINTS TABLE में हुआ ये बदलाव

IPL 2024 POINTS TABLE
IPL 2024 POINTS TABLE

सीएसके ने मुंबई इंडियंस पर मिली जीत से दो अंक हासिल कर लिए। उनके अब 6 मैचों में 4 जीत व दो हार सहित कुल 8 अंक हो गए हैं। आईपीएल 2024 प्वॉइंट्स टेबल (IPL 2024 POINTS TABLE) में वह अब राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बाद तीसरे पायदान पर हैं। उनके बाद सनराइजर्स हैदराबाद 6 अंकों के साथ मौजूद है। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के अब 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार सहित 4 अंक है। वह एक स्थान नीचे अब 8वें पायदान पर खिसक गई है।

15 अप्रैल को इन दोनों टीमों की होगी टक्कर

आईपीएल 2024 में 15 अप्रैल को मैच नंबर-30 खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद का सामना अंक तालिका में आखिरी पायदान पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगा। दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक सूरमा मौजूद हैं। ऐसे में फैंस को इस मैच में भरपूर रोमांच मिलने वाला है। बता दें कि इस मैच का आयोजन चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: केएल राहुल या ऋषभ पंत? टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर, हो गया कंफर्म

Advertisment
Advertisment