ipl-2024-points-table-RCB chances to qualify for playoffs reduced big change in top-4

IPL 2024 POINTS TABLE: आईपीएल 2024 में धीरे-धीरे और भी अधिक रोमांच पैदा होने लगा है। अब तक कुल 30 मुकाबला खेला जा चुके हैं। मैच नंबर-30 के तहत सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी की भिड़ंत हुई। हैदराबाद की टीम ने 25 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया। इस की साथ उन्होंने अंक तालिका में दो और अहम अंक हासिल कर लिए। दूसरी ओर आईपीएल 2024 प्वॉइंट्स टेबल (IPL 2024 POINTS TABLE) में अब आरसीबी की स्थिति बेहद नाजुक हो गई है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को रौंदा

IPL 2024
IPL 2024

चिन्नास्वामी स्टेडियम में 15 अप्रैल को आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद एक दूसरे के विरुद्ध मैदान पर उतरी। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 487 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। उनकी ओर से सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 41 गेंदों पर 102 रन ठोके। इसके जवाब में दिनेश कार्तिक के 35 गेंदों में 83 के बावजूद आरसीबी 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 262 रनों का स्कोर ही बना पाई।

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 POINTS TABLE में हुआ ये बदलाव

IPL 2024 POINTS TABLE
IPL 2024 POINTS TABLE

सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ मिली जीत के बाद आईपीएल 2024 प्वॉइंट्स टेबल (IPL 2024 POINTS TABLE) में छलांग लगाई है। वह अब 6 मैचों में 4 जीत और दो हार सहित कुल 8 अंक लेकर टेबल में चौथे पायदान पर है। दूसरी ओर आरसीबी के अब 7 मैचों में 6 हार और एक हार सहित 2 ही अंक है। वह सबसे निचले पायदान पर मौजूद है। प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी सारी उम्मीदें अब धीरे-धीरे धूमिल होती जा रही हैं। ऐसे में आने वाले मैचों में हार के बाद उन्हें बाकी टीमों के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा।

16 अप्रैल को इन दो टीमों की होने जा रही है टक्कर

मंगलवार 16 अप्रैल को आईपीएल 2024 का एक और तगड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है। दरअसल इस दिन कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर होगी। दोनों इस समय आईपीएल 2024 प्वॉइंट्स टेबल (IPL 2024 POINTS TABLE) में पहले दो पायदान पर काबिज है। ऐसे में इन दोनों की जब भिड़ंत होगी, तब फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। बता दें कि ईडेन गार्डन्स इस मैच की मेजबानी करने वाला है।

 

यह भी पढ़ें: “मैं आभारी हूं कि मेरा नाम माहीं-द्रा है..” धोनी की बल्लेबाजी के फैन हुए आनंद महिंद्रा, तारीफ में कह दी बड़ी बात

Advertisment
Advertisment