ipl-2024-points-table-updated-after-pbks-vs-mi-match

IPL 2024 POINTS TABLE: क्या गज़ब का मुकाबला देखने को मिला, PBKS vs MI के मुकाबले में। कभी मुंबई पंजाब पर भारी, तो कभी पंजाब मुंबई पर भारी। अंत में जीत मुंबई इंडियसन की हुई। मुंबई ने मात्र 9 रन से मैच को अपने नाम किया। अब इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में मुंबई को जहाँ फायदा हुआ है, तो वहीं, पंजाब को नुकसान हुआ है। ऐसे में आइये जानते हैं कि क्या है, IPL 2024 POINTS TABLE की स्तिथि।

प्लेऑफ के करीब पहुंची मुंबई इंडियंस!

मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच के शुरू होने से पहले IPL 2024 POINTS TABLE में 9वें स्थान पर थी लेकिन अब ये टीम 7 वें स्थान पर चली आई है। ये एक बड़ी छलांग भी है। मुंबई की टीम के 6 अंक हो गए हैं और नेट रन रेट 0.133 है। 7 में से 3 मैच जीतने और 4 हारने वाली मुंबई की टीम प्लेऑफ में जगह बनाते हुए नजर आ रही है लेकिन ये इतना आसान भी नहीं होने वाला है।

Advertisment
Advertisment

यहाँ से अगर मुंबई ने अब कोई भी मैच गंवाया, तो वो हार मुंबई को प्लेऑफ की रेस से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। ऐसे में आने वाले मैचों में इस टीम को फूंक-फूंककर कदम रखने होंगे।

RCB समेत ये 2 टीमें बाहर

गौरतलब है कि IPL 2024 POINTS TABLE पर गौर करें तो RCB की टीम आखिरी स्थान पर है। कोहली की टीम ने इस सीजन 7 में से मात्र 1 मैच में जीत हासिल की है और 6 मैच गंवाए हैं। इस टीम के 2 पॉइंट हैं और अब इस बात की बिल्कुल उम्मीद खत्म है कि ये टीम प्लेऑफ में जा पाएगी। अब चमकत्कार ही इस टीम को टॉप 4 में जगह दिला सकता है।

वहीं, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की अगर हम बता करें तो ये दो टीमें भी प्लेऑफ की रेस से बाहर होती नजर आ रही हैं। GT ने 7 में 3 मैच जीतें हैं जबकि PBKS ने 7 में 2 मैच जीतें हैं। ऐसे में इन तीनों का सफर अब खत्म ही है।

ऐसा है टॉप 4 का हाल

IPL 2024 POINTS TABLE में टॉप 4 टीमों की अगर हम बात करें तो पहले स्थान पर राजस्थान की टीम 12 पॉइंट्स के साथ है और कुछ ही मैचों में ये टीम क्वालीफाई भी कर सकती है जबकि दूसरे स्थान पर 8 पॉइंट्स के साथ KKR की टीम है। वहीं, तीसरे स्थान पर चेन्नई है जिसके 8 अंक हैं जबकि चौथे पर SRH की टीम है और इस टीम के भी 8 अंक ही हैं। मौजूदा समय के हिसाब से तो ऐसा ही लगता है कि कहीं यही चारों टीमें फ़ाइनल में ना दिख जाएं।

Advertisment
Advertisment

यहाँ देखें अपडेटेड IPL 2024 POINTS TABLE

ipl 2024 points table
Credit: IPL

ये भी पढें: मैच हाइलाइट्स: 24 चौके-22छक्के, मुंबई के गेंदबाजों को घुटनों पर ले आया 20 लाख का खिलाड़ी, तड़प-तड़पकर 9 रन से जीती हार्दिक की टीम