IPL 2024 RCB won the toss and chose to bat new captain Ruturaj Gaikwad dropped Dhoni's favorite

IPL 2024: भारत में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का धमाकेदार आगाज हो चुका है। सोनू निगम व एआर रहमान जैसे दिग्गजों ने समा बांध दिया। आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मुकाबले में गत विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सामने दूसरी धाकड़ टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु खड़ी है। टॉस हो चुका है। किस टीम के हक में इसका फैसला आया, व दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के बारे में आइए विस्तार से जानते हैं।

IPL 2024: इस टीम ने जीता मैच नंबर-1 में टॉस

IPL 2024
IPL 2024

चेन्नई के एम चिदंबरम यानि चेपॉक के मैदान पर अब से कुछ ही पलों बाद आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पहला मुकाबला खेला जाने वाला है। मैच नंबर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला, और आरसीबी के पक्ष में गिरा। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आइए जानते हैं, इस मुकाबले में दोनों ही टीमें किन 11 खिलाड़ियों के साथ एक दूसरे से लोहा लेने के लिए उतरी है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: धोनी के बाद इन 2 खिलाड़ियों से भी छिनी गई IPL 2024 की कप्तानी, अचानक हुआ नए कप्तानों का ऐलान

इस टीम का पलड़ा रहा है अब तक भारी

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मुकाबले में आमने-सामने है। इन दोनों टीमों में से अब तक सीएसके का पलड़ा भारी रहा है। दोनों ही टीमों ने 16 सीजन में कुल 32 मुकाबले खेले हैं।इनमें चेन्नई की टीम ने 21 मुकाबले जीते हैं। वहीं आरसीबी की टीम केवल 10 मैचों में ही जीत दर्ज करने में सफल रही है। एक मैच बिना किसी परिणाम के रहा था। ऐसे में बेंगलुरु की टीम अपना यह रिकॉर्ड सुधारने उतरेगी।

दोनों टीमों की ऐसी है प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मैच में सीएसके और आरसीबी दोनों ही टीमें अपने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं। जहां एक तरह सीएसके की कमान नए नवेले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में हैं, वहीं दूसरी तरफ आरसीबी की अगुवाई फाफ डुप्लेसिस कर रहे हैं। आरसीबी खेमे में रजत पाटीदार की वापसी हुई है। वहीं सीएसके के कप्तान गायकवाड़ ने धोनी के पसंदीदा खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को बाहर कर दिया। आइए एक नजर इन दोनों टीमों के अंतिम-11 पर डालें और देखें किन खिलाड़ियों को इसमें खेलने का मौका मिला है।

सीएसके:

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे।

Advertisment
Advertisment

आरसीबी:

फाफ डु प्लेसिस (C), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (W), अनुज रावत, करन शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज।

 

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने पर भावुक हुए रोहित शर्मा, थाला के लिए कही ये दिल छू लेने वाली बात