IPL all-time eleven announced, Rohit-Surya did not get place, Dhoni became captain

पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल (IPL) एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट बनकर उभरा है और इसका कद लगातार बढ़ रहा है। इस लीग की सफलता को देखकर ही विश्व की लगभग सभी क्रिकेट बोर्ड लीग टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहा है। (IPL) को लेकर एक टीम का ऐलान किया गया है। स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल ऑल-टाइम ग्रेटेस्ट इलेवन का चयन किया है।

दुनिया भर के 25 क्रिकेट विशेषज्ञों ने  पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल (IPL) पंद्रह खिलाड़ियों को चयन किया है। टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले 11 खिलाड़ियों का अंतिम एकादश बनाया गया है। इसके अलावा चार इम्पैक्ट खिलाड़ी को भी चुना गया है। टीम को चलाने के लिए एक कोच  को भी चुना गया है।

Advertisment
Advertisment

कोहली, रैना व बुमराह को मिली जगह

IPL की ऑलटाइम इलेवन का हुआ ऐलान, रोहित-सूर्या को नहीं मिली जगह, धोनी बने कप्तान 1

IPL 2024  के शुरू होने से पहले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने आईपीएल के ऑलटाइम इलेवन का ऐलान किया है। इस टीम को विश्व भर के 25 क्रिकेट एक्सपर्ट ने चुना है। टीम के कप्तान पांच बार के IPL विजेता कप्तान  महेंद्र सिंह धोनी को बनाया गया है। जबकि कोच के रूप में न्यूजीलैंड के  पूर्व कप्तान और CSK के वर्तमान कोच स्टीफन फ्लेमिंग को चुना गया  है।

टीम में भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, जबकि मौजूदा  कप्तान रोहित शर्मा को टीम में जगह नहीं मिली है। हां  इम्पैक्ट सब्स में, सूर्यकुमार यादव , सुनील नरेन, ड्वेन ब्रावो के साथ रोहित शर्मा को चुना गया है। प्लेइंग इलेवन में इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों में हार्दिक पंड्या, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया है।

टीम में चार विदेशी खिलाड़ी

IPL  के नियम के अनुसार एक टीम में ज्यादा से ज्यादा चार विदेशी खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। इसी नियम का पूरा ध्यान रखते हुए दिग्गजों ने भी ऑलटाइम स्टार एलेवन में चार विदेशी खिलाड़ी को ही शामिल किया है। टीम में क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, राशिद खान और लसिथ मलिंगा चुना गया है। जबकि दो कैरेबियाई सितारों सुनील नरेन और ड्वेन ब्रावो को इम्पैक्ट  के रूप में शामिल किया गया है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल ऑल-टाइम ग्रेटेस्ट इलेवन

एमएस धोनी ( कप्तान) विराट कोहली, क्रिस गेल, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, , हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और लसिथ मलिंगा । इम्पैंक्ट खिलाड़ी में सूर्यकुमार यादव , सुनील नरेन, ड्वेन ब्रावो  और रोहित शर्मा को चुना गया है।

यह भी पढ़ेंःये 2 खिलाड़ी अब टीम इंडिया के लिए खेलना ही नहीं चाहते क्रिकेट, सिर्फ IPL के लालच में करते प्रैक्टिस