Irfan Pathan
Irfan Pathan

किसी जमाने में टीम इंडिया (Team India) के सबसे बड़े मैच विनर रहे पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) उन कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जो समाज के हर एक मुद्दे पर अपनी टिप्पणी करते हुए नजर आते हैं। उनके इसी बेबाकीपन की वजह से कई बार उन्हे ट्रोलर्स का शिकार भी होना पड़ता है।

इन दिनों इरफान पठान (Irfan Pathan) का एक और ट्वीट सोशल मीडिया की सुर्खियां चुरा रहा है और लगातार वायरल हो रहा है। दरअसल बात यह है कि संसद सत्र में बहस के दौरान बीजेपी सांसद ने एक मुस्लिम सांसद के खिलाफ और पूरे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है और इस टिप्पणी के बाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

Advertisment
Advertisment

इसी विवाद के बारे में जिक्र करते हुए इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी एक ट्वीट किया है और उस ट्वीट पर उन्होंने किसी का भी नाम न लेते हुए सभी को ट्रोल कर दिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

लोकसभा में गुरुवार को बहस के दौरान बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhudi) ने एक के बाद एक कई बार आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है और उनके इन शब्दों के बाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। रमेश बिधूड़ी ने अपने वक्तव्य के दौरान बसपा के सांसद दानिश अली (Danish Ali) को उग्रवादी और मुल्ला जैसे शब्दों के साथ संबोधित किया इसके साथ ही उन्होंने दानिश अली को बारबार देख लेने की धमकी भी दी है।

रमेश बिधूड़ी के इस बयान का वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने क्षमा भी मांगी है लेकिन ये विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी कड़ी आलोचना की है।

इरफान पठान ने किया ट्वीट

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रहे इरफान पठान (Irfan Pathan) ने संसद के अंदर हुए इस शर्मनाक घटनाक्रम के बारे में एक ट्वीट किया और उनका यह ट्वीट जंगल की आग की तरह फैल गया है। अपने इस ट्वीट में इरफान ने बिना किसी का नाम लिए लिखा कि, “अगर उकसाना बंद नहीं होता है तो यह ट्रेंड बन जाता है।” इसके साथ ही उन्होंने हैश टैग में पार्लियामेंट लिखा और इस हैश टैग को देखने के बाद सभी समझ गए कि, इरफान अपने ट्वीट के माध्यम से क्या कहना चाह रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

रमेश बिधूड़ी को मिल चुका है नोटिस

जैसे ही इंटरनेट पर रमेश बिधूड़ी का बयान वायरल हुआ ठीक उसी समय बीजेपी आलकामान भी हरकत में आ गई और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है। इसके अलावा लोक सभा के स्पीकर ओम बिरला ने भी रमेश बिधूड़ी को चेतावनी दी है और यह कहा है की भविष्य में ऐसी कोई भी घटना स्वीकरणीय नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें – वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के चोटिल खिलाड़ियों को रिप्लेस करेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, रातोंरात चमकी किस्मत

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...