Ishan Kishan will not return to Team India, this statement of Rahul Dravid created a sensation

Team India: इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड ने जीता था तो वहीं दूसरा टेस्ट मुकाबले को भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है. पहले टेस्ट मुकाबले को इंग्लैंड की टीम ने भारत को 28 रनों से हरा दिया था तो वहीं दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 106 रनों से मात दिया है.

हालांकि, दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत पुरी तरीके से फ्लॉप साबित हुए हैं. जिसके बाद से फैंस को लग रहा है कि तीसरे टेस्ट मुकाबले से उन्हें बाहर कर उनकी जगह ईशान किशन की फिर से टीम इंडिया में वापसी कराई जा सकती है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में राहुल द्रविड़ ने एक बयान दिया है जिसको देखकर लगता है कि ईशान किशन की वापसी मुश्किल है.

Advertisment
Advertisment

ईशान किशन को लेकर क्या कहा राहुल द्रविड़ ने?

भारतीय टीम के हेड कोच इन दिनों ईशान किशन से नराज चल रहे हैं. दरअसल, हाल ही में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था और उस दौरे पर ईशान किशन को टीम इंडिया में मौका दिया गया था.

लेकिन ईशान किशन ने मेंटल हेल्थ ख़राब है कहकर ब्रेक ले लिया था और उसके बाद उन्हें एक टीवी शो में देखा गया और दुबई में भी एक पार्टी में नज़र आए थे. जिसको देखने के बाद से राहुल द्रविड़ समेत बीसीसीआई मैनेजमेंट उनसे नराज हो गई है. वहीं राहुल द्रविड़ ने हाल ही में ईशान किशन को लेकर बातें करते हुए कहा,

“जब भी ईशान किशन तैयार होता है, तो मैंने यह नहीं कहा कि उसे घरेलू क्रिकेट खेलना है, लेकिन कुछ क्रिकेट खेलना ही पड़ेगा वापस आने के लिए लेकिन हम उसे कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं”

राहुल द्रविड़ के इस बयान को देखकर लगता है कि वो अभी भी ईशान किशन से नराज हैं. ऐसे में ईशान किशन की वापसी अब और भी ज्यादा मुश्किल हो गई है.

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है ईशान किशन का इंटरनेशन करियर

भारतीय टीम के युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 2 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसके 3 पारियों में 78 की औसत से 78 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 27 मुकाबले खेले हैं जिसके 24 पारियों में 42 की औसत से 933 रन बनाए हैं वहीं टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 32 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 796 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें-राजकोट टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, दूसरा मैच जिताने वाले जसप्रीत बुमराह को टीम से किया गया बाहर

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki