jasprit Bumrah
jasprit Bumrah

टीम इंडिया (Team India) के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय भारतीय टीम  के साथ इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं, इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह विरोधी बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो रहे हैं। घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस सीरीज के दोनों ही मैचों में शानदार गेंदबाजी की है और इस गेंदबाजी की बदौलत ही टीम इंडिया ने दूसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी की है।

अब टीम इंडिया को सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के मैदान में 15 फरवरी से खेलना है और इस मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर आई है और उस खबर के अनुसार, सीरीज के तीसरे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

इस वजह से बाहर हो सकते हैं Jasprit Bumrah

jasprit Bumrah
jasprit Bumrah

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं और इन्होंने चोट से वापसी के बाद लगभग हर एक मैच मे टीम इंडिया के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की है और इसके साथ ही ये कि मैचों में जीत के हीरो भी रहे हैं। लगातार क्रिकेट खेलने की वजह से बुमराह का वर्क लोड काफी ज्यादा बढ़ गया है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया की मैनेजमेंट इन्हें इंग्लैंड के खिलग तीसरे मैच में आराम देने के बारे में विचार कर सकती है।

इस सीरीज में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में इन्होंने 8.3 ओवरों में 2 विकेट लिए तो वहीं दूसरी पारी में बुमराह ने 16.1 ओवरों में 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए थे।

अगर बात करें दूसरे मैच की तो इस मैच में भी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार गेंदबाजी की है और पहली पारी में इन्होंने 15.5 ओवरों में 6 अहम विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं दूसरी पारी में इन्होंने 17.2 ओवरों में 3 विकेट अपने नाम किए हैं।

कुछ ऐसा है Jasprit Bumrah का टेस्ट करियर

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है, जसप्रीत बुमराह ने अपने अभी तक एक करियर में खेले गए 34 मैचों की 65 पारियों में 20.19 की बेहतरीन औसत से 155 विकेट अपने नाम किए हैं। मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जिस हिसाब से गेंदबाजी कर रहे हैं उसे देखने के बाद कहा जा रहा है कि, ये जल्द ही बड़े मुकामों को अपने नाम करेंगे।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – 44 गेंद और 105 रन, बाबर ने तूफानी शतक जड़ मचाया कोहराम, ODI में खड़ा किया 439 रनों का पहाड़

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...