'It's not his cup of tea...' This former veteran got angry at Joe Root, raised the demand to drop him from the team

Joe Root: भारत और इंग्लैंड  के बीच राजकोट में तीसरा टेस्ट जारी है। टीम इंडिया (Team India) को पहले पारी के आधार पर 126 रनों की बढ़त मिली है। भारत ने पहली  पारी में 445 रन बनाया था, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (131) और रविंद्र जडेजा (112) की शतक पारी खेली थी। दूसरे दिन खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड की टीम 207 पर सिर्फ 2 विकेट खोकर मजबूत स्थिति में दिख रही थी, लेकिन इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमट गई।

इंग्लैंड की ओर से बने डकेट ने 153 रनों की पारी खेली, कप्तान स्टोक्स ने 41 रन बनाए। इसके अलावा कोई  भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाए। सीरीज में अबतक जो रू़ट (Joe Root) का प्रदर्शन निराशजनक रहा है। रूट के आउट होने के तरीके के बाद पूर्व इग्लिश खिलाड़ी कमेंट्री के दौरान रूट पर भड़क गए। जो रूट भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट महज 18 रन बनाकर रिवर्स स्कूप खेलने के प्रयास में बुमराह को विकेट दे बैठे।

Advertisment
Advertisment

फिल टफनल ने रूट को लताड़ा

'उसके बस का नहीं हैं...' जो रूट पर भड़का ये पूर्व दिग्गज, टीम से बाहर करने की उठाई मांग 1

राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन इग्लैंड मजबूत स्थिति में था, लेकिन जल्दजबाजी के चक्कर में टीम जल्दी आउट गई। रूट के आउच होने के तरीके पर इंग्लिश के पूर्व खिलाड़ी फिल टफनल ने कहा रूट गलत शॉर्ट खेलकर आउट हो रहे हैं। वह एक महान गेंदबाज हैं बैज बॉलर नहीं उऩ्हें अपना गेम खराब नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा ‘जो रूट एक बैजबॉलर नहीं हैं। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन वह अभी ऐसी परिस्थिति में हैं जो सबके लिए ठीक नहीं बैठती। यह जो रूट के लिए ठीक नहीं है। तीसरे दिन 10 मिनट के खेल के बाद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सीम गेंदबाज के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलना पूरी तरह खतरे से लड़ना था।’  इससे पहले रूट की बल्लेबाजी पर सवाल उठाते हुए  पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी एलिस्टेयर कुक ने भी रूट को मैरिट के हिसाब खेलने की सीख दी थी। उऩ्होंने कहा था कि उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए।

सीरीज में रूट फ्लॉप

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जो रूट (Joe Root) अभी तक फ्ल़ॉप साबित हुए हैं। उऩ्होंने  अभी तक दोनों मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। पहले मैच की दोनों पारियों में रूट ने 29 और 2 रन बनाए थे। गेंदबाजी मे जरूर कमाल दिखाते हुए उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किया था, जबकि दूसरे टेस्ट में रूट बल्ले और गेंद दोनों से फ्लॉप साबित हुए थे. उऩ्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी  पारी में 16 रन बनाए थे। वहीं तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 8 रन के निजी स्कोर पर गलत शॉर्ट खेलकर आउट हो गए। तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में रूट ने अच्छी पारी नहीं खेली तो उन्हें टीम से बाहर होना पड़ सकता है।

Advertisment
Advertisment

रूट का टेस्ट करियर

इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप की जान जो रूट (Joe Root)  इंग्लैंड के लिए अभी तक 138 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों की 252 पारियों में 11 486 रन बना चुके हैं। रूट ने यह रन 49.50 की औसत और 56.77 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। रूट ने अपने टेस्ट करियर में अबतक 30 शतक और 60 अर्धशतक लगा चुके हैं। रूट का सर्वाधिक वयक्तिगत स्कोर 254 का है।

यह भी पढ़ेंःटीम इंडिया के लिए ठोका था दोहरा शतक, अब अगरकर की अनदेखी से भारत छोड़ दूसरे देश से खेलने वाला हैं ये खिलाड़ी