James Anderson forced to retire, ECB will never give him a chance in the team again

James Anderson : इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हाल ही में भारतीय सरजमीं पर हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-4 के बड़े अंतर से बेन स्टोक्स की अगुवाई में सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड (England) के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेजबॉल एप्रोच को भारतीय टीम के द्वारा पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया था. जिसके चलते इंग्लैंड क्रिकेट टीम को इंग्लिश मीडिया में काफी कुछ सुनना पड़ रहा है.

इसी बीच इंग्लिश मीडिया में आई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लीजेंडरी क्रिकेटर जेम्स एंडरसन (James Anderson) पर इंटरनेशनल क्रिकेट से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) में उनके खिलाफ हो रहे बगावत के चलते संन्यास ले लेंगे क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड जेम्स एंडरसन (James Anderson) को टीम के लिए कोई टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं देगी.

Advertisment
Advertisment

जेम्स एंडरसन जल्द कर सकते है संन्यास का ऐलान

James Anderson

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन (James Anderson) जिन्होंने भारत के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में एक इंग्लिश पेसर के तौर पर सबसे अधिक विकेट झटके और धर्मशाला के मैदान पर हुए सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज़ कुलदीप यादव का विकेट झटकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे किए. ऐसा माना जा रहा है कि अब यह 41 वर्षीय इंग्लिश तेज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन (James Anderson) आने वाले समय में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.

इंग्लैंड के लिए अभी और खेलना चाहते है जेम्स एंडरसन

भारतीय टीम के खिलाफ हुए समाप्त हुए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने मीडिया में दिए इंटरव्यू में अपने इंटरनेशनल करियर का जिक्र करते हुए कहा कि

” मैं गर्मियों में इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं अच्छा खेलूं और टीम में अपनी जगह बना सकूं। मुझे अपना खेल पसंद है और मुझे अब भी हर दिन नेट में बेहतर प्रदर्शन करने का आनंद मिलता है। टीम में मेरी जगह पक्की नहीं है इसलिए मुझे गर्मियों में यह साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी कि मैं इंग्लैंड की टीम में एक जगह के लायक हूं।”

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड अपने घर पर वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड क्रिकेट टीम साल 2024-25 के क्रिकेटिंग सीजन में अपने घर पर जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी और इस टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद इंग्लैंड (England) की टीम श्रीलंका के खिलाफ अगस्त- सितंबर के महीने में होने वाले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.

ऐसे में अगर जेम्स एंडरसन (James Anderson) को इन दोनों ही टेस्ट सीरीज में खेलना है तो उन्हें उससे पहले अपने प्रदर्शन को काउंटी क्रिकेट में साबित करना होगा. अगर जेम्स एंडरसन ऐसा कर पाने में सफल रहते है तो जेम्स एंडरसन (James Anderson) एक और सीजन इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नज़र आ सकते है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार है जेम्स एंडरसन के आंकड़े

James Anderson

41 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से की थी. जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए अब इंटरनेशनल लेवल पर187 टेस्ट, 194 वनडे और 19 टी20 मुक़ाबले खेले है. इस दौरान जेम्स एंडरसन (James Anderson) के नाम टेस्ट क्रिकेट में 700, वनडे में 269 और टी20 क्रिकेट में 18 विकेट हासिल है. जेम्स एंडरसन दुनिया के एकमात्र ऐसे तेज गेंदबाज़ है जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट है.

इसे भी पढ़ें – अगर हार्दिक पांड्या बने भारत के परमानेंट कप्तान, तो हमेशा के लिए हो जाएगी इन 4 सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी