jay shah confirms rishabh pant's participation in icc t20 world cup 2024

Rishabh Pant: टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत की लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी होने जा रही है। दरअसल आगामी आईपीएल 2024 (IPL) में वह दिल्ली कैपिटल्स की एक बार फिर कप्तानी करने वाले हैं। हालांकि उनकी विकेटकीपिंग करने पर अभी भी सवालिया निशान लगा हुआ है। गौरतलब है कि यह धाकड़ क्रिकेटर भयानक सड़क दुर्घटना से ऊबर रहा है। इसी बीच बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने पंत (Rishabh Pant) के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेने पर बड़ा खुलासा किया है।

जय शाह ने Rishabh Pant को लेकर किया बड़ा खुलासा

Jay Shah Rishabh Pant
Jay Shah Rishabh Pant

टीम इंडिया के सामने अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC World Cup 2024) में अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती होगी। इस टूर्नामेंट में कुछ धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इनमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शामिल हैं। वह 30 दिसंबर, 2022 से क्रिकेट से दूर हैं। इस दिन यह युवा भारतीय क्रिकेटर जानलेवा रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। इसी बीच बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने आगामी विश्व कप में पंत के सेलेक्शन का जिक्र कहते हुए बताया,

Advertisment
Advertisment

“अगर ऋषभ पंत भारत के लिए टी20 विश्व कप खेल सकते हैं, तो यह बहुत बड़ी बात होगी। वह टीम के लिए एक महत्वपूर्ण हथियार हैं। अगर वह कीपिंग कर सकते हैं, तो वह विश्व कप खेल सकते हैं, देखते हैं कि वह आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं।”

यह भी पढ़ें: ‘अगले साल वो..’, IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ इस टीम के कैप्टन होंगे रोहित शर्मा, कोहली के दुश्मन ने किया खुलासा

आईपीएल 2024 में Rishabh Pant करेंगे वापसी

टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वह दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने इसका खुलासा किया है। हालांकि अभी तक इसका कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ, उनकी टीम में भूमिका क्या रहने वाली है।

हालांकि तमाम भारतीय फैंस के लिए यह खुशखबरी है कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी अब अपने खेल से उनका मनोरंजन करने वाला है। उनकी वापसी से निश्चित तौर पर भारतीय टीम की ताकत दुगुनी होने वाली है। आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अगर वह खेलते हैं तो भारत सालों बाद आईसीसी ट्रॉफी जीत पाएगी।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल बने कप्तान, ईशान-अय्यर की हुई वापसी, जिम्बाब्वे के खिलाड़ी 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित