Joe Root on virat kohli

जो रूट (Joe Root): पूरी दुनिया की निगाहें इस वक्त सिर्फ वर्ल्ड कप (World Cup) पर टिकी हुई हैं, जहां वर्ल्ड क्रिकेट की टॉप 10 टीमें एक दूसरे के खिलाफ अपना बेस्ट दे रही हैं। और सभी टीमों ने अभी तक सबका भरपूर मनोरंजन किया है।

इसी बीच वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार जो रूट (Joe Root) ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है आखिर स्टीव स्मिथ, बाबर आज़म, विराट कोहली और केन विलियमसन में से कौन सा बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ है। तो आइए जानते हैं कि उनके अनुसार वह बल्लेबाज कौन है जो वाकई में वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करता है।

Advertisment
Advertisment

Joe Root ने दिया बड़ा बयान

Joe Root on virat kohli

वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में हुआ है जिस वजह से सभी टीमें भारत आई हुई हैं जिसमें से एक टीम डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड है, जिनका इस वर्ल्ड कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। जिस वजह से खिलाड़ियों का मनोबल टूट गया है और सभी खिलाड़ी लगभग हार मान चुके हैं। इसी बीच इंग्लैंड टीम के मिडिल आर्डर बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए बताया कि विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। रूट ने कहा, “विराट कोहली सर्वकालिक महान चेज़र हैं।”

विराट को लेकर दिया बड़ा बयान

जो रूट ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान विराट कोहली के बारे में कहा कि वह दुनिया के सबसे बेस्ट रन चेस करने वाले खिलाड़ी हैं, यानी जब बात रन चेस की हो तब सिर्फ विराट का ही नाम सामने आता है ना की स्टीव स्मिथ, बाबर आज़म या फिर केन विलियमसन का। बता दें कि उन्होंने जो भी कहा उनकी बातों में कुछ भी गलत नहीं था, क्योंकि विराट का चेस के दौरान रिकॉर्ड ही इतना शानदार रहा है कि वह हर किसी को अपना फैन बना लेते हैं।

विराट कोहली का रिकॉर्ड

विराट को उनकी शानदार बल्लेबाजी के वजह से ही उन्हें क्रिकेट का किंग कहा जाता है। उन्होंने चेस करते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 27 शतक जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने 65.49 की औसत से 7794 रन बने हैं। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए उनके बल्ले से 123 मैचों में 50.38 की औसत से 5643 रन निकले हैं। इस दौरान भी उन्होंने 21 शतक जड़ा है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: अफ्रीका से हारने के बावजूद सेमीफाइनल से बाहर नहीं हुई पाकिस्तान, अगर हुआ ऐसा तो अंतिम-4 पर कर जाएगी क्वालीफाई