Kavya Maran's younger brother rained heavily on Hardik's team, defeated Pandya's team in just 7 balls

Kavya Maran: इंडियन प्रीमयर लीग सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसके लिए सभी खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इन तैयारियों के तहत आईपीएल खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी इस समय डी वाई पाटिल टी20 कप 2024 (DY Patil T20 Cup 2024) खेल रहे हैं।

इसके मैच नंबर 18 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम को काव्या मारन (Kavya Maran) के छोटे भाई कहे जाने वाले खिलाड़ी की टीम से हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान काव्या मारन (Kavya Maran) के भाई कहे जाने वाले खिलाड़ी के बल्ले से 7 गेंदों में 34 रन निकले हैं। आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है, जिसकी वजह से हार्दिक पांड्या की टीम को कराती शिकस्त मिली है।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को कहा जाता है Kavya Maran का भाई

Kavya Maran's younger brother rained heavily on Hardik's team, defeated Pandya's team in just 7 balls

दरअसल, जिस खिलाड़ी को काव्या मारन (Kavya Maran) का छोटा भाई माना जाता है। वह कोई ओर नहीं बल्कि उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्टार फिनिशर अब्दुल समद (Abdul Samad) हैं, जिन्होंने डी वाई पाटिल टी20 कप 2024 के मैच नंबर 18 में हार्दिक पांड्या की टीम रिलायंस वन के खिलाफ 31 गेंदों में 49 रन बनाए हैं। अब्दुल की इसी नॉट आउट पारी की बदौलत डी वाई पाटिल रेड टीम ने बड़े ही आसानी से हार्दिक की टीम को मात दे दी है।

अब्दुल समद ने खेली शानदार पारी

डी वाई पाटिल टी20 कप 2024 के मैच नंबर 18 में हार्दिक पांड्या की टीम रिलायंस वन का सामना क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की कप्तानी वाली टीम डी वाई पाटिल रेड से हुआ था, जिसमें अब्दुल समद ने 31 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली है। उनकी इस पारी में 4 चौके और 3 गंगनचुंबी छक्के शामिल थे। इसी की मदद से उन्होंने केवल 7 गेंदों में 34 रन बना दिए थे और उनकी दमदार पारी की बदलौत डी वाई पाटिल रेड ने बड़े ही आसानी से 6 विकेट रहते मुकाबला जीत लिया है।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या की टीम रिलायंस वन ने 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे, जिसमें विष्णु विनोद से सबसे ज्यादा 79 रन बनाए थे। इसका पीछा करते हुए क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली टीम डी वाई पाटिल रेड ने 19.4 ओवर्स में जाकर मुकाबला अपने नाम किया। इस दौरान डी वाई पाटिल रेड ने सिर्फ 4 विकेट गंवाए। इस टीम के टॉप रन गेटर अब्दुल समद रहे, जिनके बल्ले से 49* रनों की पारी देखने को मिली थी।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: Manav Suthar Biography: मानव सुथार की जीवनी, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, परिवार और कुछ रोचक तथ्य