Kedar Jadhav's bat is breathing fire in Syed Mushtaq, knocking on the door of Team India by scoring 40 runs in just 9 balls

Kedar Jadhav : एक तरफ जहां देश में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 जैसा मेगा इवेंट खेला जा रहा है वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई के द्वारा घरेलू क्रिकेट के अंदर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का भी आयोजन किया गया है। इस टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर से हुई है। कल शाम में इस टी20 टूर्नामेंट में विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच में मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला मोहाली में खेला गया।

इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केदार जाधव ने अपने बल्ले का दम दिखाया और इस मुकाबले में मात्र 9 गेंदों पर 40 रन की शानदार पारी खेली। केदार जाधव की इस पारी को देखकर ऐसा लग रहा है कि केदार वर्ल्ड कप 2023 के बाद होने वाले सीरीज में टीम इंडिया के लिए कमबैक करना चाहते हैं।

Advertisment
Advertisment

सैयद मुश्ताक में जमकर चल रहा है केदार का बल्ला

कल शाम मोहाली में हुए इस टी20 मुकाबले में पहले विदर्भ ने अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। 178 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और केदार जाधव ने तूफानी शुरुआत की।

178 के टारगेट को महाराष्ट्र की टीम ने 16.1 की बल्लेबाजी करके ही हासिल कर लिया था। एक तरफ महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 102 रन की नाबाद पारी खेली वही महाराष्ट्र के कप्तान केदार जाधव ने इस मुकाबले में 17 गेंदों पर 42 रन की आतिशी पारी खेली। केदार जाधव ने 42 रन में से 40 रन मात्र 9 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से बना लिए थे। कप्तान केदार जाधव की इस पारी ने महाराष्ट्र की शानदार शुरुआत दी और इस मुकाबले को आसानी से जीतने में अहम भूमिका निभाई।

Kedar Jadhav

इस साल आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा थे केदार 

38 वर्षीय केदार जाधव को आईपीएल ऑक्शन 2023 में पहले किसी टीम ने अपने साथ शामिल नही किया था लेकिन जब आरसीबी के स्टार युवा बल्लेबाज़ रजत पाटीदार चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए थे तो उसके बाद आरसीबी की टीम मैनेजमेंट ने उन्हे अपनी टीम में शामिल किया था। इस साल के आईपीएल में केदार ने आरसीबी के केवल 2 मुकाबले खेले थे। केदार जाधव के आईपीएल करियर की बात करे तो उन्होंने अब तक 95 मुकाबले खेल लिए है। जिसमें उन्होंने 22.37 की औसत से 1208 रन बनाए है।

Advertisment
Advertisment

वनडे क्रिकेट में शानदार है केदार जाधव के आंकड़े

Kedar Jadhav

केदार जाधव ने वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अपना पहला मुकाबला साल 2014 में खेला था। वनडे क्रिकेट में केदार ने टीम इंडिया के लिए 73 मुकाबले खेले है। केदार जाधव ने वनडे क्रिकेट में 42.09 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1389 रन बनाए है। वही गेंदबाजी से भी केदार ने वनडे क्रॉकी में 27 विकेट हासिल किए है।

यह भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें वर्ल्ड कप 2023 के बाद नहीं मिलेगा एक भी मौका, दूध में पड़ी मक्खी की तरह अगरकर करेंगे बाहर