kedar-jadhavs-storm-came-in-ranji-scored-182-runs-in-just-this-many-balls-in-baseball-style

Kedar Jadhav : टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2019 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने वाले स्टार दिग्गज बल्लेबाज मौजूद समय में जारी रणजी ट्रॉफी के सीजन में महाराष्ट्र (Maharashtra) की टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे है। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मौजूद सीजन में केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने महाराष्ट्र के लिए राउंड 2 के मुकाबले में झारखंड के खिलाफ तूफ़ानी पारी खेलते हुए मात्र इतने ही गेंदों पर 182 रन ठोक दिए। जिसके बाद की भारतीय क्रिकेट समर्थक उनकी बल्लेबाजी के तरीके को बैजबॉल से तुलना कर रहे है।

केदार जाधव ने दिखाया अपने बल्ले का कमाल

 

Advertisment
Advertisment

महाराष्ट्र के लिए 12 जनवरी से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले में झारखंड (Jharkhand) विरोधी टीम के रूप में सामने थी। इस मुकाबले में झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126.2 ओवर में 403 रन बनाए। जिसके जवाब में महाराष्ट्र ने अपनी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 601 रन बनाए और अपनी पारी को डिक्लेर कर दिया। महाराष्ट्र की 601 रन की पारी में टीम के कप्तान केदार जाधव (Kedar Jadhav) का भी काफी बड़ा रोल था।

उन्होंने टीम के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 216 गेंदों में 84.26 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए। इन 182 रनों की पारी में केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने 21 चौके और 5 छक्कों की मदद से मात्र 26 गेंदों पर 114 रन ठोक दिए। केदार जाधव की घरेलू क्रिकेट में पारी को देखकर कई भारतीय क्रिकेट समर्थक उनकी बल्लेबाजी करने के तरीके की तुलना इंग्लैंड टीम के बैजबॉल अप्रोच से कर रहे है।

Kedar Jadhav

IPL ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार

IPL

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन आयोजन होने से पहले उन्हे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने अपने टीम स्क्वाड से रिलीज कर दिया था। जिसके बाद जब 19 दिसम्बर को दुबई (Dubai) के कोका-कॉल कॉम्प्लेक्स में केदार जाधव का नाम आया तो किसी भी आईपीएल टीमों ने उनके नाम पर बोली नहीं लगाई। जिसके चलते इस बार केदार जाधव (Kedar Jadhav) हमे आईपीएल क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।

इसे भी पढ़ें – तीसरे टी20 से पहले अजीत अगरकर ने लिया बड़ा फैसला, नई 16 सदस्यीय टीम इंडिया का किया ऐलान