khalistani-terrorist-threatened-to-make-world-cup-a-terror-cup

वर्ल्ड कप (World Cup) को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन शुरू होना है। वर्ल्ड कप खेलने के लिए सभी टीमें भारत आ चुकी है। इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेला जाना है। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही वर्ल्डकप पर खतरा मंडरा गया है।

यूं तो इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत ने कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त कर लिया है। लेकिन किसी भी खतरे की धमको को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले खालिस्तान के खूंखार आतंकवादी ने भारत को वर्ल्ड कप से पहले बड़ी धमकी दी है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Advertisment
Advertisment

खालिस्तानी आतंकवादी ने World Cup के लिए भारत को धमकाया

वर्ल्ड कप होगा रद्द! इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों पर चलेंगे बम-बारूद, टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी जान से मारने की धमकी 1

वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। भारत में वर्ल्ड कप खेलने के लिए लगभग सभी टीमें आ चुकी हैं। टीमों ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। आज यानी 29 सितंबर को पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच प्रैक्टिस मैच भी खेला जाना है। इसी बीच खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत पन्नू ने भारत को धमकी दी है। खालिस्तानी आतंकी संगठन के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने. खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने कहा है कि 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप नहीं ‘वर्ल्ड टेरर कप’ शुरू होगा।

5 अक्टूबर को हमला करने की धमकी

दरअसल हाल ही में भारत और कनाडा के बीच ताल्लुक ठीक नहीं चल रहे हैं। जून के महीने में कनाडा में हुई खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह निज्जर की हत्या के बाद से ही दोनों देशों के बीच संबंध खराब हुए हैं। इसका फायदा खालिस्तानी आतंकवादी संघठन भी उठाना चाह रहे हैं। इसी  माहौल के बीच कनाडा के खिलिस्तानी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के मुखिया गुरपतवंत पन्नू लगातार भारत को धमकियाँ दे रहा है।

इस बार वर्ल्ड कप को लेकर पन्नू ने भारत धमकी दी है। खबरों के अनुसार , पन्नू ने एक ऑडियो मैसेज के जरिए भारत में होने जा रहे वर्ल्ड कप को निशाना बनाने की धमकी दी है। पन्नू ने इस मैसेज में कहा है कि भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है लेकिन 5 अक्टूबर से उनका संगठन वर्ल्ड टेरर कप यानी आतंक का वर्ल्ड कप शुरू करेगा।

Advertisment
Advertisment

Also Read: World Cup 2023: 5 अक्टूबर से क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज, यहां जानिए डेट, टाइमिंग, वेन्‍यू समेत फुल शेड्यूल

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.