kkr-vs-rcb-3-players-ruined-kohlis-team-were-the-biggest-villains-in-bangalores-defeat

KKR vs RCB: हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं और जीतते-जीतते जो हार उसे बैंगलोर कहते हैं। जी हाँ, इडेन गार्डन में आज का मुकाबला हुआ ही कुछ ऐसा। मुकाबला इतना रोमांचक था कि आखिरी गेंद पर विजेता का फैसला हुआ। मैच में काफी ड्रामा भी देखने को मिला लेकिन अंत में कोलकाता की टीम जीत ही गई। पहले बैंगलोर को घर में घुसकर हराया और अब घर पर बुलाकर हराया। हालांकि, बैंगलोर ये मैच हार कैसे गई और वो भी तब, जब टॉस कप्तान जीत चुके थे। आइये जानते हैं, किन 3 खिलाड़ियों ने RCB का बेड़ागर्क किया है।

KKR vs RCB: बैंगलोर की हार में रहे सबसे बड़े विलेन रहे ये 3 खिलाड़ी

KKR vs RCB मैच में कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB की टीम 20 ओवर में 221 रनों पर ऑलआउट हो गई। एक पल के लिए मैच RCB की पकड़ में था लेकिन 3 खिलाड़ियों के कारण इस मैचों को बैंगलोर ने गंवा दिया।

Advertisment
Advertisment

लॉकी फर्ग्यूसन

KKR vs RCB मैच में बैंगलोर की हार के पहले विलेन लॉकी फर्ग्यूसन रहे जिन्होंने इस मैच में इतनी ख़राब गेंदबाजी की कि केकेआर ने कुछ ज्यादा ही रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए। चौथे ओवर में फिल साल्ट ने इस गेंदबाज की जमकर पिटाई कर दी। नतीजा ये हुआ कि उस ओवर में 28 रन बोड पर लग गए। यही वो पहला टर्निंग पॉइंट था जहाँ KKR ने मैच को अपने खेमे में करने की तरफ कदम बढ़ा दिया था। फर्ग्यूसन ने 4 ओवर में 47 रन लुटाए और मात्र 1 विकेट ही हासिल किया।

मोहम्मद सिराज

KKR vs RCB मैच में बैंगलोर की हार के दूसरे विलेन मोहम्मद सिराज रहे जिन्होंने फर्ग्यूसन की तरह ही रन पिटवाए। सिराज इस मैच से कमबैक कर रहे थे और साथं ही साथी वो इस टीम के अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं। ऐसे में उनके ऊपर रनों को रोकने की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है। इस मैच में 10 की इकोनॉमी से सिराज ने 40 रन लुटा देइये और मात्र 1 विकेट ही हासिल किया। इस गेंदबाज को ख़राब प्रदर्शन के लिए ड्रॉप किया गया था लेकिन वापसी में भी कोई उम्मीद नहीं दिखी।

कैमरून ग्रीन

KKR vs RCB मैच में बैंगलोर की हार के तीसरे विलेन कैमरून ग्रीन रहे, जो सिराज की तरह ही वापसी कर रहे थे लेकिन उनकी बल्लेबाजी शैली ने RCB मैनेजमेंट पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर क्या सोचकर उन्होंने इस खिलाड़ी को 17.25 करोड़ में मुंबई से ट्रेड किया। अब तक इस खिलाड़ी ने मैच विनर वाला कोई काम नहीं किया है। इस मैच में भी ग्रीन 6 रन बनाकर आउट हुए। अब तक 5 मैचों में ग्रीन 68 रन ही बना सके हैं।

ये भी पढें: RCB अभी भी कर रही आसानी के साथ प्लेऑफ़ में क्वालीफाई, जानें कोहली की टीम का अंतिम-4 में पूरा गणित

Advertisment
Advertisment