Kohli's best friend has become a problem for Kohli after returning from retirement, will reveal Virat's weaknesses in T20 World Cup 2024.

World Cup : भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 समाप्त हो गया है. जिसके बाद दुनिया- भर के क्रिकेट समर्थको की नज़र अब अगला वर्ष जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर आ गई है. टीम इंडिया के स्टार दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली चाहेंगे कि वो भारत को 17 साल बाद वापिस से टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहेंगे लेकिन उससे पहले ही क्रिकेट वर्ल्ड में विराट कोहली के जिगरी यार माने जाने वाले खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास को वापिस लेकर अपनी टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का निर्णय लिया है.

इस खबर को सुनकर काफी सारे भारतीय क्रिकेट समर्थक सोशल मीडिया पर ऐसा कहते हुए नज़र आ रहे है कि अब यह खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट की कमजोरियों को अपनी टीम के साथ शेयर करेंगे और विराट को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान नुकसान पहुचायेंगे.

Advertisment
Advertisment

फाफ डु प्लेसिस कर सकते है संन्यास से वापसी

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना मुक़ाबला साल 2021 में पाकिस्तान दौरे पर खेला था. इस सीरीज के कुछ महीनों के बाद फाफ डु प्लेसिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी.

हाल ही में फाफ डु प्लेसिस ने आईसीसी को इंटरव्यू देते हुए बताया है कि वो साउथ अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग ले सकते है. टी20 क्रिकेट में फाफ डु प्लेसिस ने साउथ अफ्रीका के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2020 के दिसंबर महीने में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

 

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में एक ही टीम से खेलते है फाफ और विराट

Virat Kohli

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस आईपीएल में बीते दो सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे है. फाफ डु प्लेसिस न सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते है बल्कि पिछले दो सीजन से फाफ डु प्लेसिस ही टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी निभा सकते है. फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली आईपीएल क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए साथ में ओपनिंग करते है.

पिछले आईपीएल सीजन में जब फाफ डु प्लेसिस अपनी चोट के चलते कुछ मुक़ाबलों में टीम के लिए नहीं खेल पाए थे तो उनकी गैर- मौजूदगी में विराट कोहली ने ही टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई थी.

इसे भी पढ़ें – कुलदीप, अश्विन, जडेजा को नहीं बल्कि इस स्पिनर को मुथैया मुरलीधरन ने बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर