Rohit Sharma World Cup 2023

Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम ने हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगवाई में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है, जिस वजह से टीम इंडिया (Team India) लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। हालांकि अभी भी भारतीय टीम को सेमीफाइनल में नंबर 1 पर अपनी जगह बनाए रखने के लिए श्रीलंका को हराना होगा।

मगर इससे पहले ही श्रीलंकाई टीम के मौजूदा कप्तान कुशल मेंडिस (Kushal Mendis) ने भारतीय कप्तान के सबसे बड़े दुश्मन गेंदबाज को अपनी प्लेइंग 11 में मौका दे दिया है। जिस वजह से भारतीय फैंस की धड़कने बढ़ गई हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो गेंदबाज कौन है जो चुटकियों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का स्टंप्स बिखेर देता है।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन

Rohit Sharma World Cup 2023

हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसे उन्होंने अभी तक काफी अच्छे से निभाया है और टीम को सभी मुकाबलों में जीत दिलाई है। साथ ही उनके बल्ले से भी जमकर रन निकल रहे हैं, जिस वजह से टीम इंडिया लगातार विरोधी टीमों को मात देते हुए आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला श्रीलंका के साथ खेलना है, जिससे पहले ही श्रीलंकाई कप्तान ने रोहित के सबसे बड़े दुश्मन गेंदबाज को प्लेइंग 11 में शामिल कर लिया है।

श्रीलंकाई कप्तान ने रोहित के खिलाफ रची साजिस

दरअसल, श्रीलंका और अफगानिस्तान के मुकाबले से पहले ही श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लहिरु कुमार (Lahiru Kumara) प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर जाना पड़ा है और उनकी जगह दुश्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) को टीम में शामिल किया गया है, जो आने वाले भारत-श्रीलंका मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे।

चमीरा का रोहित के खिलाफ रिकॉर्ड

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा का भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान के सामने बेहद ही शानदार रिकॉर्ड रहा है। चमीरा ने रोहित को इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 पारियों में 6 बार आउट किया है। इस दौरान हिटमैन ने उनके खिलाफ काफी कम रन बनाए हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले में क्या एक बार फिर चमीरा रोहित पर हावी होंगे, या फिर रोहित पलटवार करते दिखेंगे।

Advertisment
Advertisment

बताते चलें कि वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मुकाबले में गुरुवार 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका की टीमें आमने सामने होंगी। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां पर हिटमैन का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप के बाद शादी करेंगे शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर! वायरल पोस्ट से हुआ सच्चाई का खुलासा