टूटे पैर से 8 विकेट चटकाकर टीम को दिलाई जीत, हार्दिक जैसे छुई-मुई खिलाड़ियों को इस खिलाड़ी से है सीखने की जरूरत 1

हार्दिक (Hardik Pandya): भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 28 रनों से हार झेलनी पड़ी है। जबकि रविवार को वेस्टइंडीज टीम ने भी इतिहास रचा और 1997 के बाद ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया के घर पर पहला टेस्ट मैच हराया है। जिसके बाद अब वेस्टइंडीज टीम की जमकर तारीफ की जा रही है।

वेस्टइंडीज टीम को जीत दिलाने में एक खिलाड़ी ने टूटे पैर से बेहतरीन गेंदबाजी की और जीत दिलाई। वहीं, टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को इस वेस्टइंडीज के खिलाड़ी से सीखने की जरूरत है। क्योंकि, हार्दिक पांड्या मामूली चोट के चलते टीम से बाहर हो जाते हैं।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी ने टूटे पैर से दिलाई जीत

टूटे पैर से 8 विकेट चटकाकर टीम को दिलाई जीत, हार्दिक जैसे छुई-मुई खिलाड़ियों को इस खिलाड़ी से है सीखने की जरूरत 2

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज टीम के युवा खिलाड़ी सैमर जोसेफ ने चोटिल होने के बाद भी शानदार गेंदबाजी की और दूसरी पारी में 7 विकेट झटके, जबकि जोसेफ ने पहली पारी में भी 1 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।

बता दें कि, दूसरी में बल्लेबाजी के दौरान जोसेफ चोटिल हो गए थे और उन्हें रिटायर आउट होना पड़ा। लेकिन उन्होंने चोटिल होने के बाद भी गेंदबाजी की और अपनी टीम को ऑस्ट्रेलिया में साल 27 साल बाद कोई टेस्ट मुकाबला जीतने में अहम भूमिका निभाई।

Hardik Pandya हो गए थे वर्ल्ड कप से बाहर

जबकि टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए थे। जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने उस मुकाबले में गेंदबाजी भी नहीं की। हालांकि, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की चोट गंभीर नहीं थी। लेकिन इससे बाद भी वह वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए और अभी तक टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कई बार देखा गया है कि, बहुत ही मामूली चोट के बाद उन्हें कई महीनों तक टीम इंडिया से बाहर रहता हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या को वेस्टइंडीज टीम के युवा गेंदबाज सैमर जोसेफ से सीख लेनी चाहिए की देश के लिए खेलते समय कोई भी चोट किसी खिलाड़ी को कमजोर नहीं बना सकती है।

Also Read: IND vs ENG, STATS: हैदराबाद टेस्ट में बने कुल 15 रिकॉर्ड्स, भारत ने अपने घर पर ही हारकर बना डाला दुनिया का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड