lsg-vs-csk-3-players-left-no-stone-unturned-to-defeat-chennai

LSG vs CSK: हर दिन एक सा नहीं होता, इसका अर्थ आप तब समझेंगे जब आप लखनऊ और चेन्नई के बीच खेले गए मैच को देखेंगे। भले ही धोनी अब चेन्नई के कप्तान नहीं हैं लेकिन उनका खौफ आज भी विपक्षी टीमों में है। हालांकि, धोनी के रहते चेन्नई मैच हार जाए, ये बात किसी के गले से उतरेगी भी नहीं लेकिन सच्चाई तो है है कि आज चेन्नई हारी है लेकिन CSK ने मैच कहाँ गंवा दिया, आइये इसपर गौर करते हैं।

LSG vs CSK: किसकी वजह से मिली चेन्नई को हार?

LSG vs CSK का मैच पूरी तरह से तरफा दिखा। धोनी के ताबड़तोड़ 28 रन की पारी को हटा दें, चेन्नई मैच में कहीं थी ही नहीं। 8 विकेट से इकाना में मिली हार से कप्तान गायकवाड़ निराश तो जरूर होंगे लेकिन चेन्नई की तरफ से कहाँ गलती हुई है, इसपर गौर करें की भी जरूरत है। पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 176 रन बना इस स्कोर को बचा नहीं पाई। तो चलिए जानते हैं कि इस मैच में कौन से वो 3 खिलाड़ी रहे, जो अपनी ही टीम के लिए विलेन बन बैठे।

Advertisment
Advertisment

रचिन रविंद्र

LSG vs CSK मैच में चेन्नई को हराने में पहला योगदान रचिन रविंद्र ने दिया क्योंकि ये बल्लेबाज कुछ एक मैच को छोड़ दें तो अब तक फेल ही रहा है। कॉनवे की कमी को ये बल्लेबाज अब तक पूरा नहीं कर सका है। चेन्नई ने इस खिलाड़ी को 1.8 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था लेकिन अब लगता है कि कहीं पैसे बर्बाद तो नहीं हो गए क्योंकि आज के मैच में तो ये खाता तक नहीं खोल सके। वहीं, पिछले 7 मैचों में इस बल्लेबाज ने चेन्नई के लिए मात्र 133 रन ही बनाए हैं।

समीर रिजवी

LSG vs CSK मैच में चेन्नई को हराने में दूसरा योगदान समीर रिजवी को जाता है क्योंकि शिवम् दुबे के आउट होने के बाद इस बल्लेबाज पर जिम्मेदारी बढ़ गई थी लेकिन बेवकूफी वाला शॉट मारने के चक्कर में ये खिलाड़ी अपना विकेट गंवा बैठा है। इस खिलाड़ी को नीलामी में चेन्नई ने 8.4 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था लेकिन पिछले 5 मैचों में उन्होंने मात्र 14 रन ही बनाए हैं। हालांकि, इस खिलाड़ी का घरेलू क्रिकेट में नाम है। साथ ही इस क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़ने का तमगा भी हासिल किया है लेकिन मानों ऐसा लगता है कि इन्हें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। आज के मैच में तो समीर मात्र 1 रन ही बना सके।

दीपक चाहर

LSG vs CSK मैच में चेन्नई को हराने में तीसरा योगदान दीपक चाहर को जाता है क्योंकि जब इस खिलाड़ी से विकेट की दरकार थी, तो इन्होने रन लुटाने शुरू कर दिए तो मजबूरन धोनी और कप्तान गायकवाड़ को इनसे ओवर छीनना पड़ा। यही कारण रहा कि गायकवाड़ ने दीपक से सिर्फ 3 ओवर ही कराए। इन 3 ओवर में दीपक ने 8 की इकोनॉमी से रन लुटाए और 26 रन देकर एक भी विकेट हासिल नहीं किया।

ये भी पढें: ‘वो जब-जब आता है’, जीत के बाद धोनी पर भड़के केएल राहुल, तो चेपॉक में अगले मैच को लेकर भी दिया बड़ा बयान

Advertisment
Advertisment