LSG VS GT

LSG VS GT : आज ( 07 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG VS GT) के बीच में सीजन का 21वां मुक़ाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की फ्रैंचाइज़ी ने अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए है.

164 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम की तरफ से पहल विकेट के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने 54 रन के साझेदारी की लेकिन उसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के गेंदबाज़ो के सामने गुजरात टाइटंस की टीम अपने पारी में 130 रन ही बना सकी. जिसके चलते इस मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटंस (GT) ने 33 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में अपना तीसरा मुक़ाबला जीता.

Advertisment
Advertisment

LSG की पारी का हाल

LSG VS GT

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की फ्रैंचाइज़ी ने मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) और देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) के विकेट को पॉवरप्ले में ही खो दिया लेकिन उसके बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और मार्कस स्टोनिस ने तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी निभाई.

जिसके बाद अंत में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने अपनी पारी में छक्के लगाकर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के टीम स्कोर को 20 ओवर के अंत में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए है. गुजरात टाइटंस की तरफ से गेंदबाज़ी में उमेश यादव (Umesh Yadav) और दर्शन ने 2 वहीं राशिद खान ने 1 विकेट झटका.

GT की पारी का हाल

LSG VS GT

Advertisment
Advertisment

गुजरात टाइटंस (GT) के लिए इस मुक़ाबले में सलामी बल्लेबाज़ी का रोल कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और साई सुदर्शन (Sai Sudharshan) करते हुए नज़र आए. इन दोनों युवा भारतीय खिलाड़ियों ने 164 रनों के टारगेट के लिए टीम को एक अच्छी शुरुआत प्रदान कर दी थी लेकिन उसके बाद क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की स्पिन गेंदबाज़ी और यश ठाकुर की शानदार गेंदबाज़ी के सामने गुजरात टाइटंस के मिडिल ऑर्डर ने घुटने टेक दिए और अंत में इस मुक़ाबले को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की फ्रैंचाइज़ी ने 33 रनों से अपने नाम किया.

केएल राहुल की इस समझदारी के चलते LSG को मिली जीत

LSG VS GT

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम के खिलाफ खेलने वाली विरोधी टीम बीते 2 मुक़ाबलों से मयंक यादव (Mayank Yadav) के पेस के आगे ध्वस्त हो रही थी.

ऐसे में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम भी मुक़ाबले में जीत अर्जित करने के लिए मयंक यादव के खिलाफ तैयारी करके आई थी लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) ने कप्तानी चाल चलते हुए इस मुक़ाबले में अपने स्पिन गेंदबाज़ो के साथ गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ों पर आक्रमण किया और इस रणनीति का गुजरात टाइटंस (GT) के पास कोई जवाब नहीं था. जिसके चलते इस मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को जीत मिली.

यह भी पढ़े : ‘भाई तेरे से तेज बैलगाड़ी है…’, केएल राहुल की धीमी पारी को लेकर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर काटा बवाल