LSG VS PBKS

LSG VS PBKS : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में आज (30 मार्च) को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG VS PBKS) के बीच में मुक़ाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सीजन में अपना पहला मुक़ाबला खेला. इस मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की गैरमौजूदगी में निकोलस पूरन कप्तानी करते हुए नज़र आए. इस मुक़ाबले में टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की कप्तानी में टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया.

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की तूफानी पारी की मदद से पहली पारी में 199 रनों का स्कोर खड़ा किया लेकिन उसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में टीम ने 200 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अपने पारी के 20 ओवर में 178 रन ही बनाए. जिसके मुक़ाबले में पंजाब किंग्स को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisment
Advertisment

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का हाल

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) और क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के साथ पहले विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की. उसके बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने आए निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कमाल की बल्लेबाज़ी की. जिसके चलते लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने टॉप ऑर्डर में किसी बल्लेबाज़ न चलने के बावजूद अपनी पारी में 199 रनों का स्कोर खड़ा किया. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए बोलिंग कराते हुए स्टार ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) ने 3 विकेट हासिल किए.

LSG VS PBKS

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 21 रनों से मुक़ाबला किया अपने नाम

LSG

200 रनों के बड़े स्कोर के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए पॉवरप्ले में शानदार बल्लेबाज़ करते हुए अर्धशतक जड़ा. लेकिन उनके अलावा पंजाब किंग्स का कोई भी बल्लेबाज़ इस मुक़ाबले में कुछ नहीं कर पाए. जिसके चलते मुक़ाबले में पंजाब किंग्स को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisment
Advertisment

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल क्रिकेट में अपना पहला मुक़ाबला खेलने वाले युवा 21 वर्षीय तेज गेंदबाज़ मयंक यादव ने 3 विकेट झटके और अपनी फ्रैंचाइज़ी के लिए पहले ही मुक़ाबले में मैच विनर साबित हुए.

LSG VS PBKS

केएल राहुल ने मैदान के बाहर बनाई रणनीति

LSG VS PBKS

पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑन फील्ड कप्तान के तौर पर निकोलस पूरन को जिम्मेदारी सौंपी लेकिन फील्ड के बाहर डग-आउट में कप्तान केएल राहुल ने दो युवा भारतीय खिलाड़ियों को टीम के लिए डेब्यू करने का मौका दिया जिसमें मयंक यादव (Mayank Yadav) और एम सिद्धार्थ (M. Siddharth) का नाम शामिल था.

मयंक यादव ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी के बदौलत मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को विनर बनने में अहम भूमिका निभाई. केएल राहुल (KL Rahul) के द्वारा लिए गए इस फैसलों के चलते ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीजन में अपना पहला मुक़ाबला जीता.

यह भी पढ़े : टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को भी मिलते मात्र 10 करोड़, लेकिन IPL में मेंटोर बनने के 25 करोड़ ले रहा ये दिग्गज