पाकिस्तान को धूल चटाने का इस बल्लेबाज को फायदा, सीधे CSK में करेगा एंट्री 1

CSK: भारत की सरजमीं पर खेली जा रही क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में इस बार रिकॉर्ड तोड़ रन बन रहे हैं। जिसके चलते आईपीएल 2024 (IPL 2024) में इस बार क्रिकेट फैंस का रोमांच दोगुना हो गया है। बता दें कि, आईपीएल 2024 के अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जा रही है।

जिसमें एक खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते अब उस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि, सीएसके टीम को अपना अगला मुकाबला 28 अप्रैल को सनराजइर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है।

Advertisment
Advertisment

CSK टीम में शामिल हो सकता है यह खिलाड़ी

पाकिस्तान को धूल चटाने का इस बल्लेबाज को फायदा, सीधे CSK में करेगा एंट्री 2

बता दें कि, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज में अबतक कीवी टीम के युवा बल्लेबाज मार्क मार्क चैपमैन (Mark Chapman) का शानदार प्रदर्शन रहा है। जिसके चलते बीच सीजन में सीएसके टीम ताबड़तोड़ बल्लेबाज मार्क चैपमैन को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। ऐसा इस लिए हो सकता है।

क्योंकि, सीएसके टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान 1 मई को खेले जाने वाले पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के बाद अपने देश वापस लौट जाएंगे। जिसके चलते चेन्नई मुस्तफिजुर रहमान की जगह मार्क चैपमैन को टीम में शामिल किया जा सकता है।

पाकिस्तान के खिलाफ रहा है मार्क चैपमैन का शानदार प्रदर्शन

बता दें कि, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड टीम 2-1 से आगे चल रही है। जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 अप्रैल को खेला जाना है। इस सीरीज में कीवी टीम के लेफ्ट हैंड बल्लेबाज मार्क चैपमैन अबतक 4 मैचों में 57 की औसत और 170 की स्ट्राइक रेट से 114 रन बना चुकें हैं। चैपमैन ने तीसरे मुकाबले में अर्धशतक जड़ा था और उन्होंने 87 रनों की शानदार पारी खेली थी। मार्क चैपमैन अबतक 4 मैचों में 13 चौके और 4 छक्के लगा चुकें हैं।

Advertisment
Advertisment

सीएसके को खेलना है अगला मैच हैदराबाद टीम से

आईपीएल 2024 में अबतक चेन्नई सुपर किंग्स टीम 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के चलते 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल पर 5वें स्थान पर है। जबकि अब टीम को 9वां मुकाबला सनराजइर्स हैदराबाद 28 अप्रैल को चेपॉक के मैदान पर खेलना है। चेन्नई सुपर किंग्स टीम अगर हैदराबाद के खिलाफ जीत हसोल करती है तो टीम प्लेऑफ में पहुंचने के और भी करीब पहुंच जाएगी।

Also Read: जहीर खान ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 16 सदस्यीय टीम, RCB के 3 खिलाड़ियों को दिया मौका