Matt Henry out of World Cup 2023 due to injury

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अब तक वर्ल्ड कप में कुल 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं और एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. भारत ने अब तक वर्ल्ड कप में 7 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है.

भारतीय टीम वर्ल्ड कप का अपना 8वां मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 नवंबर को खेलने वाली है जिसको लेकर अभी से फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं. हालांकि, इस मुकाबले से पहले टीम को बहुत बड़ा झटका लग गया है. दरअसल, इस मुकाबले से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में 228 विकेट लेने वाला गेंदबाज वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गया है.

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए मैट हेनरी

 

न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज मैट हेनरी वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं. दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में एक मैच के दौरान हेनरी चोटिल हो गए थे और इसी वजह से वो वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं. हेनरी के बाहर होने के बाद से न्यूजीलैंड की टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. बता दें कि उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में कुल 7 मुकाबले खेले हैं और कुल 11 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि, अब चोटिल होने की वजह से मैट हेनरी वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए है.

न्यूजीलैंड के ये खिलाड़ी भी चल रहे हैं चोटिल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैट हेनरी पहले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो चोटिल होने की वजह से वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गए बल्कि मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से बाहर चल रहे हैं. जी हां न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, लॉकी फर्ग्युसन, मार्क चैपमैन और जिमी नीशम भी चोटिल चल रहे हैं और अब मैट हेनरी के चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद से न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह से कमजोर पड़ गई है.

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप 2023 में कुछ ऐसा है न्यूजीलैंड का प्रदर्शन

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 4 मुकाबले में जीत हासिल हुई है तो वहीं बाकि के 3 मुकाबलों में न्यूजीलैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है. न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 में अपना 8वां मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 4 नवंबर को खेलने वाली है.

यह भी पढ़ें-रोहित शर्मा ने बना लिया मन, अफ्रीका के खिलाफ श्रेयस अय्यर को नहीं देंगे मौका, वजह आई सामने

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki