Mayank Yadav
Mayank Yadav

Mayank Yadav: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर आईपीएल को आयोजित किया जा रहा है और IPL के शुरुआती चरण में ही खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। IPL के इस सत्र में युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं और इन प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, युवाओं को जल्द ही टीम में जगह दी जानी चाहिए।

इन्हीं उभरते हुए युवा खिलाड़ियों में से एक LSG के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने अपनी घातक गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था और उनकी गेंदबाजी को देखने के बाद सभी ने उनकी तारीफ भी की थी। लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से वो टीम से बाहर हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

Mayank Yadav की इंजरी को लेकर आया बड़ा अपडेट

Mayank Yadav

लक्षणऊ सुपर जाइन्टस के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) गुजरात के खिलाफ मैच में चोटिल होकर बाहर चले गए थे और इस वजह से उस मुकाबले में मैनेजमेंट के पास रिप्लेसमेंट के रूप में कोई विकल्प नहीं था। गुजरात के खिलाफ मैच में मयंक यादव को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो गई थी और इसी वजह से कहा जा रहा था कि, ये जल्द ही टीम के साथ जुडते हुए दिखाई दे सकते हैं। मगर अब कहा जा रहा है कि, अभी ये कुछ मैच और मिस करने वाले हैं।

2 मैचों के बाद वापसी कर सकते हैं Mayank Yadav

लखनऊ सुपर जाइन्टस के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) के बारे में कहा जा रहा है कि, ये अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं और इसी वजह से ये कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं। मीडिया सोर्स ने इस बात का दावा किया है कि, मयंक यादव अभी कम से कम 2 मैच और मिस कर सकते हैं और इसके बाद भी उन्हें मेडिकल टीम के फाइनल रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ सकता है।

शानदार गेंदबाजी कर रहे थे Mayank Yadav

LSG के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने इस सत्र में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा कर दिया है और कई बल्लेबाजों ने तो खुलेआम इस बात को स्वीकार किया है कि, हम मयंक यादव कि पेस को खेलने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं। मयंक यादव ने इस सत्र में खेले गए 3 मैचों की 3 पारियों में 6 की इकॉनमी रेट और 9.00 के औसत से 6 विकेट अपने नाम किए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – बीच IPL रोहित शर्मा ने छोड़ा मुंबई इंडियंस का साथ, अब इस टीम में हो गए शामिल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...