Meeting held between Agarkar-Dravid and Rohit Sharma, discussion was held on taking these 2 youngsters, Karthik-Mayank was not mentioned

Rohit Sharma: 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें अब गिनती के दिन बचे हैं। इस वजह से लगातार टीम इंडिया (Team India) के चयन की तैयारी चल रही है।

खबरों के अनुसार हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) में टीम चयन को लेकर चर्चा हुई थी, जिसमें दो युवा खिलाड़ियों को खिलाने का फैसला किया गया है। वहीं दिनेश कार्तिक और मयंक यादव का जिक्र तक नहीं हुआ है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर मीटिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने किन खिलाड़ियों को लेकर चर्चा की है।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर Rohit Sharma ने की मीटिंग!

Meeting held between Agarkar-Dravid and Rohit Sharma, discussion was held on taking these 2 youngsters, Karthik-Mayank was not mentioned

दरअसल, 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में गिनती के दिन बच गए हैं, जिस वजह से चारों ओर सिर्फ इसी की चर्चा चल रही है। इस कड़ी में अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अजीत अगरकर और राहुल द्रविड़ से मीटिंग की थी, जिस मीटिंग में उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की है। खबरों के अनुसार हिटमैन ने शुभमन गिल (Shubman Gill) और रियान पराग (Riyan Parag) को खिलाने को लेकर बात करी है।

रियान पराग और शुभमन गिल को मिल सकता है मौका

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जो मीटिंग की है, उसमें शुभमन गिल को बैकअप ओपनर के तौर पर रखने का फैसला किया है। वहीं रियान पराग को लेकर चर्चा जारी है। साथ ही रोहित-कोहली के ओपन करने की बात भी कही जा रही है।

इसके अलावा दावा किया जा रहा है कि रोहित ने अगरकर और द्रविड़ के साथ मिलकर फैसला किया है कि अगर हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाना है तो उन्हें लगातार गेंदबाजी करने की जरूरत है। हालांकि आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है। मगर काफी उम्मीद है कि मैनेजमेन्ट के बीच टीम चयन को लेकर चर्चा हुई होगी। चूंकि टीम ऐलान का समय काफी करीब आ गया है।

Advertisment
Advertisment

इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान

खबरों की मानें तो आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम का ऐलान इस महीने के अंत तक या फिर 1 मई को किया जा सकता है। चूंकि आईसीसी द्वारा टीम ऐलान की आखिरी तारीख 1 मई तय की गई है। ऐसे में उम्मीद है कि उसी दौरान बीसीसीआई टीम का ऐलान कर देगी। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर किन-किन खिलाड़ियों को उस टीम में मौका दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी, फिट हुई दिल्ली एक्सप्रेस, अब टी20 वर्ल्ड कप में उखड़ेंगे बाबर-हेड के स्टंप