mohammad-imran-of-oman-looks-like-pakistani-shoaib-akhtar-hairstyle-bowling-action-matches-see-viral-video

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अगर सबसे तेज गेंदबाजों की बात की जाए तो शोएब अख्तर(Shoaib Akhtar) से तेज गेंदबाज अबतक कोई नहीं आया है।शोएब अख्तर ने अपनी खतरनाक तेज गेंदबाजी से सभी बल्लेबाजों के मन में दहशत पैदा की थी। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को भी खूब परेशान किया है। उन्होंने साल 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 161.3 kmph की रफ्तार से गेंद फेंक के सालों तक न टूटने वाला रिकॉर्ड बनाया है।सोशल मीडिया पर इन दिनों एक क्लिप वायरल हो रही है। जिसमें एक लंबे वालों का शोएब अख्तर की तरह दिखने वाला गेंदबाज काफी खतरनाक गेंदबाजी करता हुआ दिख रहा है। आइए जानते हैं इस गेंदबाज के बारे में।

शोएब अख्तर की तरह गेंदबाजी करता है ये गेंदबाज!

VIDEO: इंटरनेशनल क्रिकेट में आया शोएब अख्तर का डबल रोल, शक्ल से लेकर बॉलिंग एक्शन तक सब सेम, 150kmph से उखाड़ रहा बल्लेबाजों के स्टंप 1

Advertisment
Advertisment

दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इन दिनों एशिया कप 2023 के लिए न्यूज चैनलों के साथ बैठकर बातचीत का रहे हैं। वो अपने बेबाकपने के लिए भी खूब जाने जाते हैं। वो सोशल मीडिया पर भी अच्छे खासे ऐक्टिव रहते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शोएब अख्तर की तरह ही एक युवा खिलाड़ी धाकड़ गेंदबाजी करता हुआ नजर आ रहा है।

शोएब अख्तर की हिब तरह लंबे बालों वाला ये गेंदबाज जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया जा रहा है की शोएब अख्तर की ही तरह गेंदबाज दौड़ता हुआ आ रहा है। अपनी बॉउन्सर गेंद से बल्लेबाज को छका देता है।पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ओमान के मोहम्मद इमरान शोएब अख्तर के टू कॉपी हैं!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जो गेंदबाज दिख रहा है। वो ओमान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इमरान है। 37 साल के मोहम्मद इमरान किसी टी-20 लीग में गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं। जिसमें वो हूबहू शोएब अख्तर की तरह ही नजर आ रहे हैं। देखने वाले फैंस भी उन्हें देख के समझ नहीं पाए हैं कि वो शोएब अख्तर हैं या फिर मोहम्मद इमरान।

Advertisment
Advertisment

ऐसा रहा है उनका करियर

मोहम्मद इमरान ने अब तक कुल 33 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने 51 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 1266 रन भी बनाए हैं। टी-20 मुकाबलों की बात करें तो उन्होंने 45 टी-20 मैचों में उन्होंने 32 विकेट चटकाए किए और 409 रन बनाए हैं।

Also Read: ‘वो मेरी तरह बनने लायक नहीं…’, एबी डिविलियर्स ने सरेआम सूर्या की कर दी बेज्जती, बताया वनडे का ख़राब बल्लेबाज

 

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.