Mohammed Shami clashed with Hardik Pandya on social media, new ruckus happened just before IPL

Mohammed Shami: टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद से ही इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। लेकिन उनकी चर्चा आय दिन हो रही है। सबसे पहले वर्ल्ड कप में दमदार गेंदबाजी की वजह से वह चर्चा में बने हुए थे और अब इसी कड़ी में वह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के फेक इंजरी की विवाद में घिर गए हैं। आइए जानते हैं कि सारा माजरा क्या है और किस वजह से सोशल मीडिया पर नया विवाद छिड़ गया है।

आईपीएल से पहले शुरू हुआ नया विवाद

Mohammed Shami clashed with Hardik Pandya on social media, new ruckus happened just before IPL

Advertisment
Advertisment

दरअसल, इंडियन प्रीमयर लीग सीजन 17 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसको लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फैंस और खिलाड़ी सभी काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन आईपीएल के आगाज से पहले सोशल मीडिया पर एक नया विवाद छिड़ गया है। यह विवाद टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के एक सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक करने से छिड़ा है, जोकि हार्दिक पांड्या की इंजरी से रिलेटेड है।

शमी के एक पोस्ट लाइक करने से छिड़ा विवाद

बता दें कि बीते कुछ दिनों से हार्दिक पांड्या को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। चूंकि वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल होने के बाद से ही वह टीम से बाहर हैं और अब उनकी वापसी आईपीएल में होने जा रही है। इस वजह से कुछ फैंस का मानना है कि वह फेक इंजरी का बहाना बना रहे थे।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लाइक की है, जिसमें हार्दिक पांड्या के बारे में काफी कुछ गलत लिखा हुआ है और जैसे ही शमी ने यह पोस्ट लाइक की। इसकी खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगी। इसके बाद से हार्दिक और शमी के फैंस आपस में भिड़ रहे हैं।

हार्दिक पांड्या ने बनाया था फेक इंजरी का बहाना?

सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा, “शमी भाई ने विश्व कप के दौरान दर्द में रहते हुए भी अपना 100 प्रतिशत दिया, फिर एक छपरी कालू (हार्दिक पांड्या) है जो खुद को आईपीएल के लिए उपलब्ध रखने के लिए नकली चोट दिखाता है।” मालूम हो कि शमी इंजरी के दौरान भी पूरा वर्ल्ड कप खेल रहे थे, जिस वजह से वह आईपीएल मिस करने वाले हैं। वहीं हार्दिक चोट के तुंरत बाद ही बाहर हो गए थे। जिस वजह से कई फैंस काफी नाराज हैं।

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप 2023 में शमी का प्रदर्शन

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) में वर्ल्ड कप 2023 के दौरान एंकल इंजरी होते हुए भी टीम का साथ नहीं छोड़ा और सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। बीते वर्ल्ड कप उन्होंने 7 मैचों में कुल 24 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 57 रन देकर 7 विकेट रहा था। बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार शमी को पूरी से रिकवर होने में कम से कम 6-7 महीने का समय लग सकता है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए इन 12 भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर लगी मुहर, 3 नामों के लिए इन 7 खिलाड़ियों पर फाइट