Mohammed Shami's statement on construction of Ram temple in Ayodhya, said- 'I will say Jai Shri Ram 1000 times

Mohammed Shami: हमारे देश में हर धर्म के लोग रहते हैं और हर एक धर्म का सम्मान करते हैं. हालांकि, हालांकि, कुछ लोगों की वजह से अक्सर धार्मिक विवाद होता रहता है. लेकिन ऐसी लोगों की संख्या बहुत कम है जिसके वजह से समझदार लोग इन सब की बातों में नहीं आते हैं. हाल ही में अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण किया गया जिसका प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हुई थी.

इस प्राण प्रतिष्ठा में हर क्षेत्र के दिग्गजों ने भी हिस्सा लिया था. भारतीय टीम के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने भी इस प्राण प्रतिष्ठा में भाग लिया था. वहीं अब राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से इसको लेकर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बयान दिया है और आगे आपको इस लेख में इसी के बारे में बताने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

1000 बार बोलूंगा जय श्री राम- Mohammed Shami

Mohammed Shami's statement on construction of Ram temple in Ayodhya, said- 'I will say Jai Shri Ram 1000 times

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपने घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वनडे विश्व कप के दौरान शमी ने अपने खतरनाक गेंदबाजी से विरोधी टीमों के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी थी.

हालांकि, इन दिनों चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के हिस्सा नहीं हैं. वहीं शमी ने हाल ही में अयोध्या में बने भगवान श्री राम के मंदिर को लेकर बयान दिया है. दरअसल, शमी ने राम मंदिर को लेकर कहा,

“हर धर्म में आपको 5-10 लोग ऐसे मिल ही जाएंगे जो दूसरे धर्म के लोगों को पंसद नहीं करते हैं. लेकिन मुझे इस बात से कोई भी आपत्ति नहीं है. जैसे विश्व कप के दौरान सजदे वाली बात आई थी. अगर आज आपका राम मंदिर बन रहा है तो जय श्री राम कहने में किसी को क्यों दिक्कत हैं. हजार बार बोलो न जय श्री राम, आप हजार बार बोलो. अगर मुझे अल्लाह उ अकबर बोलना है तो मैं हजार बार बोलूंगा इससे क्या ही फर्क पड़ जाता है. इसमें किसी का भी कुछ भी नहीं जाता है और ना ही आता है. लेकिन जो खेल खेलता है वो खेल सकता है.”

Advertisment
Advertisment

हाल ही में अर्जुन अवॉर्ड ने हुए थे सम्मानित

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने विश्व कप के दौरान अपने प्रदर्शन से हर एक क्रिकेट फैंस के दिल में अपनी जगह बना ली थी. उनके विश्व कप के प्रदर्शन को देखने के बाद से हाल ही में भारत सरकार ने उनको अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया था. बता दें कि शमी से पहले शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें-‘गला काट दूंगा…’ LIVE मैच में सचिन तेंदुलकर के बेस्ट फ्रेंड ने इस खिलाड़ी को दे डाली थी सिर तन से जुदा करने की धमकी

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki