Mother used to sell flowers outside the temple, now she left Rohit Sharma-Sachin Tendulkar behind by scoring a double century in ODI

Rohit Sharma-Sachin Tendulkar: हाल ही में भारत से टी-20 सीरीज में हारने के बाद से अब अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका दौरे पर है. इस दौरे पर श्रीलंका से अफगानिस्तान को 3 फार्मेट की सीरीज खेलनी है. दोनों देशों के बीच 1 मैच का टेस्ट सीरीज खेला जा चुका है और अब 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है और इसके बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी.

3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बीते 9 फरवरी को खेला गया था. जिसमें श्रीलंका की टीम ने 42 रनों से जीत दर्ज कर लिया था. हालांकि, उस मुकाबले की चर्चा किसी और वजह से हो रही है. दरअसल, फूल बेचने वाली के बेटे ने उस मुकाबले में दोहरा शतक जड़कर शुभमन गिल, ईशान किशन, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisment
Advertisment

पथुम निसांका ने जड़ा दोहरा शतक

Mother used to sell flowers outside the temple, now she left Rohit Sharma-Sachin Tendulkar behind by scoring a double century in ODI

अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय करते हुए श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका की टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की. श्रीलंका के तरफ से ओपनिंग करने आए पथुम निसांका ने नाबाद 210 रन की पारी खेली.

तो वहीं अविष्का फर्नांडो 88 रन की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजी की शानदार बल्लेबाजी की दम पर श्रीलंका ने 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए. बता दें कि पथुम निसांका ने अफगानिस्तान के खिलाफ 139 गेंदों का सामना किया था जिसमें 20 चौके और 8 छक्के की मदद से 210 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151 का था.

श्रीलंका के द्वारा दिए गए 382 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई अफगानिस्तान की टीम ने शुरुआत काफी ख़राब किया लेकिन बाद में अजमतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान की फिर से उस मैच में वापसी कराई है. हालांकि, इसके बावजूद भी अफगानिस्तान की टीम ने इस मुकाबले को 42 रनों से गंवा दिया है.

Advertisment
Advertisment

बता दें कि अजमतुल्लाह उमरजई ने श्रीलंका के खिलाफ 115 गेंदों का सामना किया था जिसमें नाबाद 149 रन की पारी खेली तो वहीं मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के खिलाफ 130 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 136 रन की पारी खेली थी.

पथुम निसांका की माँ मंदिर के बाहर बेचती थी फूल

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में श्रीलंका की शानदार जीत से फैंस काफी ज्यादा खुश हैं और इस जीत का श्रेय पथुम निसांका को दे रहे हैं. बता दें कि पथुम निसांका एक बेहद ही गरीब परिवार से तालुकात रखते हैं. उनके पिता पहले ग्राउंड बॉय का काम करते थे तो वहीं उनकी माँ मंदिर के बाहर फूल बेचने का काम करती थी.

हालांकि, उन्होंने अपने मेहनत के दम पर शुभमन गिल, ईशान किशन, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों में स्कोर के हिसाब से टॉप 5 पर पहुंच गए हैं. हालांकि, रोहित शर्मा की एक और दोहरा शतकीय पारी है जिसमें उन्होंने 264 रन बनाए थे.

श्रीलंका की पारी-

Mother used to sell flowers outside the temple, now she left Rohit Sharma-Sachin Tendulkar behind by scoring a double century in ODI

अफगानिस्तान की पारी-

Mother used to sell flowers outside the temple, now she left Rohit Sharma-Sachin Tendulkar behind by scoring a double century in ODI

यह भी पढ़ें-सिर्फ रविंद्र जडेजा ही नहीं, बल्कि इन 3 भारतीय क्रिकेटरों के घर में भी चल रहा कलेश, एक ने तो भाई को ही घर से निकाला

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki