MS Dhoni is once again entering Team India, BCCI made a plan after seeing Dhoni's dangerous form

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) अब तक कमबैक का सीजन रहा है। इस सीजन कई खिलाड़ियों ने वापसी की है और वापसी करते ही विश्व स्तर पर एक बार फिर अपना परचम लहरा दिया है। इस सीजन एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भी आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है, जिस वजह से उनको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

खबरों के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम के साथ भेजने का मन बना लिया है। आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और क्या वाकई एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम में वापसी होने जा रही है।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप में वापसी कर सकते हैं MS Dhoni

MS Dhoni is once again entering Team India, BCCI made a plan after seeing Dhoni's dangerous form

दरअसल, 1 जून से आगामी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन आईपीएल 2024 के आधार पर किया जाएगा। खबरों के अनुसार इस आईपीएल सीजन एमएस धोनी (MS Dhoni) ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे बीसीसीआई काफी इम्प्रेस है, जिस वजह से मैनेजमेन्ट ने एक बार फिर उन्हें टीम में जगह देने का विचार शुरू कर दिया है। हालांकि वह बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि बतौर मेंटर टीम का साथ देते दिखाई दे सकते हैं।

बतौर मेंटर टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं धोनी

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार 2013 से चले आ रहे ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए बीसीसीआई ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को एक बार फिर टीम इंडिया में शामिल करने का फैसला कर लिया है। बोर्ड ने उन्हें बतौर मेंटर टीम का हिस्सा बनाने का प्लान बनाया है। ताकि खिलाड़ियों को उनके होने से एक अलग मोटिवेशन मिल सके।

हालांकि आधिकारिक तौर पर यह बात साफ नहीं हो सकी है कि क्या वाकई बीसीसीआई ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को ऑफर दिया है या नहीं। लेकिन कई क्रिकेट पंडितों का भी यही मानना है कि उन्हें मौका मिल सकता है। मगर जब तक आधिकारिक ऐलान नहीं होता कुछ भी कहना मुश्किल है।

Advertisment
Advertisment

इस दिन टीम इंडिया खेलेगी अपना पहला मैच

मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलना है। वहीं 9 जून को उसका मुकाबला पाकिस्तान टीम से होगा। खबरों के अनुसार इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान इसी महीने के अंतिम सप्ताह में किया जा सकता है। ऐसे में देखना होगा कि एमएस (MS Dhoni) वेस्टइंडीज जाएंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें: Daryl Mitchell Biography: डेरिन मिशेल की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य